BIHAR CRIME - विवाहिता ने अपने ही सुहाग को जहर देकर मारा, घरेलू विवाद से तंग आकर खाने में ही मिला दिया प्वाईजन

BIHAR CRIME – घरेलू विवाद से तंग आकर विवाहिता ने खुद ही अपना परिवार बर्बाद कर लिया। विवाहिता ने पति को खाने में जहर दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल, विवाहिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

 BIHAR CRIME - विवाहिता ने अपने ही सुहाग को जहर देकर मारा, घरेलू विवाद से तंग आकर खाने में ही मिला दिया प्वाईजन

PATNA - घरेलू प्रताड़ना के तंग आकर विवाहिता ने अपने ही सुहाग को जहर देकर मार डाला। हत्या की यह घटना पटना जिले के खीरमोर थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहचान खानपुरा टारी टोला के जितेंद मांझी(35) के तौर पर हुई है। वहीं उसे जहर देनेवाली पत्नी का नाम बेलमती देवी बताया गया। सात साल पहले शादी हुई थी। दोनों के तीन बच्चे हैं। परिजनों ने महिला के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया है।

मृतक के भाई गेंदा मांझी ने बताया कि जितेंद्र का उसकी पत्नी बेलमती देवी(31) से शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था। गुस्से में उसने खाने में जहर मिला दिया। खाना खाते ही भाई की तबीयत बिगड़ गई। मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची डायल-112 की टीम ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टरों ने PMCH रेफर कर दिया। लेकिन, उसकी मौत हो गई।

वहीं ग्रामीणों का कहना है कि जितेंद्र मांझी अक्सर शराब के नशे में रहता था। पत्नी से मारपीट भी करता था। इसी विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया है।

आरोपी पत्नी को किया गिरफ्तार

थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि आपसी विवाद में खाने में जहर मिलाने की बात सामने आई है। मृतक के भाई ने थाने में आवेदन दिया था। आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।


Editor's Picks