Anant Singh News: बाहुबली विधायक अनंत सिंह जेल से आएंगे बाहर? पटना हाईकोर्ट में सुनवाई संभव, बेल मिली तो लेंगे विधायक पद की शपथ

Anant Singh News: मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह जेल से बाहर आ सकते हैं। अनंत सिंह की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई संभव है। जानकारी अनुसार अनंत सिंह बेल मिलने के बाद ही विधायक पद की शपथ लेंगे।

अनंत सिंह
अनंत सिंह को मिलेगी बेल?- फोटो : social media

Anant Singh News: मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह जेल से बाहर आ सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार पटना हाईकोर्ट में इसी सप्ताह अनंत सिंह की याचिका पर सुनवाई हो सकती है। बताया जा रहा है कि सिविल कोर्ट में जमानत याचिका खारिज होने के बाद अनंत सिंह ने हाईकोर्ट की शरण ली है। यदि हाईकोर्ट से अनंत सिंह को जमानत मिल जाती है तो वो जेल से बाहर आते ही पहले विधायक दल की शपथ लेंगे। मालूम हो कि अनंत सिंह दुलारचंद यादव हत्याकांड मामले में बेऊर जेल में बंद हैं। 

हाईकोर्ट में हो सकती है सुनवाई 

जानकारी अनुसार 24 दिसंबर को अनंत सिंह ने पटना हाईकोर्ट में बेल याचिका दाखिल की थी, जो फिलहाल न्यायमूर्ति अशोक कुमार पांडेय की अदालत में सूचीबद्ध है। हालांकि, अब तक सुनवाई की कोई निश्चित तिथि तय नहीं हुई है। सूत्रों की मानें तो इसी सप्ताह में सुनवाई हो सकती है। अनंत सिंह के अधिवक्ता कुमार हर्षवर्धन के मुताबिक, इस मामले पर इसी सप्ताह सुनवाई हो सकती है। उन्होंने बताया कि जमानत से जुड़ी सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और अदालत से सकारात्मक आदेश की उम्मीद है।

जमानत के बाद लेंगे शपथ 

बताया जा रहा है कि अनंत सिंह जमानत मिलने के बाद ही बिहार विधानसभा में विधायक पद की शपथ लेंगे। उन्होंने अब तक शपथ ग्रहण नहीं की है। हालांकि, कानूनन वे अदालत से अनुमति लेकर शपथ ले सकते थे, लेकिन उनके नजदीकी लोगों का कहना है कि वे नियमित जमानत मिलने के बाद ही शपथ लेना चाहते हैं।

इस कारण हुई थी झड़प 

गौरतलब है कि अनंत सिंह को विधानसभा चुनाव के दौरान टाल इलाके में हुई हिंसक झड़प के मामले में गिरफ्तार किया गया था। प्रचार के दौरान हुई इस घटना में विरोधी पक्ष के दुलारचंद यादव की मौत हो गई थी, जिसके बाद इलाके में तनाव फैल गया था और अनंत सिंह की गिरफ्तारी की मांग तेज हो गई थी। इसके बाद पटना पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने गिरफ्तारी के बाद कहा था कि दुलारचंद यादव की हत्या के समय अनंत सिंह घटनास्थल पर मौजूद थे और इसी आधार पर उन्हें हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया। पुलिस का दावा है कि जांच के दौरान उनकी मौजूदगी के सबूत मिले हैं।