Bihar Crime: शराबबंदी वाले राज्य में मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़,मुजफ्फरपुर पुलिस ने दो धंधेबाजों को पकड़ा,मुख्य आरोपी फरार
Bihar Crime: मुजफ्फरपुर पुलिस ने एक मिनी शराब फैक्टरी के संचालक को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी उस समय हुई जब पुलिस ने उनके ठिकानों पर छापेमारी की और वहां से शराब बनाने के लिए आवश्यक सामग्रियों की भारी मात्रा बरामद की।
Bihar Crime: पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में शराब तस्करी का सिलसिला लगातार जारी है। इसी बीच, मुजफ्फरपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
कुछ दिन पहले, औराई थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान, पुलिस ने विदेशी शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले 4 किलो स्प्रिट, 128 खाली शराब की बोतलें और अन्य उपकरण बरामद किए थे। इसके अलावा, बिस्था गांव से 36.540 लीटर विदेशी शराब भी बरामद हुई थी।
इस मामले में, पुलिस ने राजेश राय, बैजनाथ सहनी और रवि कुमार नामक तीन लोगों को आरोपी बनाया था। इनमें से राजेश राय अभी भी फरार है, जबकि बैजनाथ सहनी और रवि कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
औराई थाना अध्यक्ष अभिजीत अलकेश और PSI रौशन मिश्रा ने बताया कि पुलिस इस मामले में लगातार छापेमारी कर रही है और जल्द ही मुख्य आरोपी राजेश राय को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा