Bihar Crime: मोतिहारी में अपहृत लड़की की बरामदगी के लिए पहुंची पुलिस पर भीड़ का हमला, दरोगा बुरी तरह घायल, अस्पताल में भर्ती, वीडियो वायरल
मोतिहारी जिले के पहाड़पुर थाना क्षेत्र के वृति लिपनी गांव में गुरुवार को एक चौंकाने वाली घटना हुई। एक अपहृत लड़की को बरामद करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया।
Bihar Crime: मोतिहारी में एक चौंकाने वाली घटना में, पुलिस पर भीड़ ने हमला कर दिया। एक दरोगा बुरी तरह घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा।पुलिस अपहृत लड़की की बरामदगी के लिए एक युवक को पकड़ने गई थी। जब वे युवक को थाने ले जा रहे थे, तब युवक के परिजनों और ग्रामीणों ने उन पर हमला कर दिया। पुलिस टीम पर युवक के परिजनों और ग्रामीणों ने लाठी-डंडों और बेलचे से तब हमला कर दिया जब वे अपना सर्विस रिवालवर निकाल कर जान बचाना चाह रहे थे। हमले में एक दरोगा बुरी तरह घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा।अपहृत लड़की की मां ने दो सगी बहनों के अपहरण का मामला दर्ज कराया था। पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी
मोतिहारी में पुलिस को दौड़ा दौड़ा कर लाठी ,डंडा व बेलचा से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।वाइरल वीडियो में ग्रामीणों के पिटाई से दरोगा की खून सर फटते ही खून से भीगा बर्दी दिख रहा है ।वाइरल वीडियो में जान बचाने के लिए दरोगा जी पिस्टल निकल कर भांजते नजर आ रहे है ।वही ग्रामीण लगातार लाठी डंडा से प्रहार करते दिख रहे है।वही दरोगा जी के सिर से बहते खून देखकर गांव की ही एक महिला अपना दुप्पटा से दरोगा जी का सिर बांध रही है।वायरल वीडियो पहाड़पुर थाना क्षेत्र के पूर्वी सरेया पंचायत के वार्ड 03 वृति लिपनी गांव की बतायी जा रही है।सूत्रों के अनुसार वायरल वीडियो गुरुवार दोपहर की बतायी जा रही है।जहा पहाड़पुर थाना पुलिस अपहृत लड़की की बरामदगी के लिए एक युवक को पकड़ने गई थी ।पुलिस युवक को पकड़कर पूछताछ कर थाना लेकर आने के लिए गाड़ी में बैठायी ही थी कि युवक के परिजनों ने दरोगा पर हमला कर दिया । अपहृत लड़की की माँ द्वारा दो सगी बहनों के अपहरण का मामला पहाड़पुर थाना दर्ज कराया गया था।जिसको बरामद करने के लिए पहाड़पुर पुलिस छापेमारी करने गयी थी ।
पहाड़पुर थानाक्षेत्र के पूर्वी सरेया पंचायत के वार्ड नंबर तीन के वृति लिपनी गांव में छापेमारी करने गए पुलिस टीम पर गुरुवार को अभियुक्त के परिजनों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया।हमले में केस के आई ओ पीएसआई सोनू कुमार का सिर फूटा गया व एक होमगार्ड जवान मुन्ना कुमार पासवान जख्मी हो गया।दोनों जख्मियों का इलाज सीएचसी पहाड़पुर में कराया गया।जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।वाइरल वीडियो में दरोगा को हिरासत में लिए गए युवक के परिजन व ग्रामीण दौड़ा दौड़ा कर पीटते नजर आ रहा है।दरोगा जी जान बचाकर भागते हुए नजर आ रहे है।लेकिन परिजन लाठी डंडा, लोहे का बेलचा से दरोगा पर हमला करते नजर आ रहे है।दरोगा अपना जान बचाने के लिए पिस्टल निकालकर घुमाते नजर आ रहे है।वाइरल वीडियो में फायरिंग की भी आवाज सुनाई दे रही है।वही कुछ ग्रामीण अपना घर होने के कारण फायरिंग नही करने की बात कहते सुने जा रहे है।हालांकि पुलिस फायरिंग की बात से इंकार कर रही है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पहाड़पुर थाना क्षेत्र के एक गांव से विगत शनिवार को एक साथ दो सहोदर बहनों का अपहरण किए जाने का प्राथमिकी अपहृता की मां ने कराया था।जिसमें लड़की बेतिया में होने की सूचना पर एक लड़की को गुरुवार को सही सलामत पुलिस बरामद कर थाना लाई थी।जिसके निशानदेही पर दूसरी अपहृता की बरामदगी के लिए पुलिस उक्त गांव गई थी।जहा युवक के परिजन व ग्रामीणों ने हमला कर दिया।हालांकि पुलिस हमलवारों को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज कर करवाई में जुटी है।
रिपोर्ट-हिमांशु कुमार