Bihar Crime News: व्यवसायी की निर्मम हत्या, सड़क किनारे मिली लाश, परिवार में मचा कोहराम
Bihar Crime News: शेखपुरा में गुरुवार की देर रात से लापता सब्जी व्यवसायी की लाश सड़क किनारे फेंकी मिली। अपराधियों ने सब्जी व्यावसायिक क्रूरता पूर्वक निर्मम हत्या कर दी। घटना शेखपुरा जिले के नगर थाना क्षेत्र के जमालपुर की है। जहां सब्जी व्यवसाई नाटो साव की तेजधार हथियार से हत्या कर दिया गया।
गुरुवार के देर रात जब मृतक घर नहीं पहुंचा तो घर वालों ने काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। जिसके बाद अहले सुबह एक शव होने की सूचना पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, जिसके बाद मृतक की पहचान हो सकी। इस संबंध में मृतक के पुत्र ने बताया कि देर रात तक घर नहीं लौटे तो काफी खोजबीन किया। लेकिन कुछ पता नहीं चला और सुबह निर्मम तरीके से हत्या कर शव फेका मिला।मृतक के पुत्र ने किसी पर अभी तक हत्या के जाने का शक जाहिर नहीं किया ।
वहीं हत्या की सूचना पाते हैं नगर थाना अध्यक्ष और एसडीपीओ मौके पर पहुंच मामले की पड़ताल कर रहे हैं। जबकि फॉरेंसिक की टीम भी घटनास्थल पर पहुंचे सैंपल लिए हैं। इस संबंध में एसडीपीओ ने कहा कि अपराधियों द्वारा क्रूरता पूर्वक हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है।उन्होंने कहा की तेज धार हथियार से कई बार कर हत्याकांड को अंजाम दिया गया। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और जल्दी अपराधियों को गिरफ्तारी किए जाने का दावा किया है।
रिपोर्ट- दीपक कुमार