यूपी के सहारनपुर में नवरात्रा के कार्यक्रम में चलो बुलावा आया है गाना गाते हुए सिंगर की हार्ट अटैक से मौत, मचा हड़कंप

यूपी के सहारनपुर में नवरात्रि कार्यक्रम के दौरान भजन गायक की अचानक मौत हो गई, वहीं कासगंज में एक युवक ने आत्महत्या कर ली और सदमे में उसकी मां की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई। जानें पूरी घटना।

Heart Attack
Heart Attack - फोटो : freepik

Heart Attack News: उत्तर प्रदेश से दो चौंकाने वाली घटनाएं सामने आई हैं। पहली घटना सहारनपुर की है, जहां एक भजन गायक की नवरात्रि के दौरान भजन गाते-गाते मौत हो गई। दूसरी घटना कासगंज से आई, जहां एक युवक ने आत्महत्या कर ली और उसकी मां की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई। दोनों घटनाओं से इलाके में शोक की लहर है।

भजन गाते समय गायक की अचानक मौत

सहारनपुर के एक मंदिर में नवरात्रि के अवसर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में 60 वर्षीय एक वरिष्ठ भजन गायक अपनी मंडली के साथ "चलो बुलावा आया है..." भजन प्रस्तुत कर रहे थे।

NIHER

घटना का विवरण

भजन के दौरान अचानक उनकी आवाज धीमी पड़ने लगी और कुछ ही पलों बाद वे मंच पर गिर पड़े।उपस्थित श्रद्धालु सन्न रह गए और जब उन्होंने गायक को हिलाया तो उनके हाथ-पैर ठंडे पड़ चुके थे।स्थानीय लोग हार्ट अटैक की आशंका जता रहे हैं।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जुट गई।यह घटना भक्ति में डूबे श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ा झटका थी। अभी तक डॉक्टरों की आधिकारिक रिपोर्ट नहीं आई है, लेकिन शुरुआती अनुमान दिल का दौरा (Heart Attack) होने की ओर इशारा कर रहा है।

Nsmch

युवक ने की आत्महत्या  

यूपी के कासगंज जिले के गंजडुंडवारा क्षेत्र से भी एक दर्दनाक खबर आई है। यहां एक युवक ने अपनी लाइसेंसी राइफल से खुद को गोली मार ली, और जैसे ही उसकी मां को यह खबर मिली, उन्हें हार्ट अटैक आ गया और उनकी भी मौत हो गई।

घटना कैसे हुई?

30 मार्च को जितेंद्र की पत्नी से फोन पर किसी बात को लेकर बहस हो गई।इसके बाद शाम को जितेंद्र ने अपनी लाइसेंसी राइफल से खुद को गोली मार ली। वो मली में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्यरत था। हालांकि, जब परिवार को जितेंद्र की मौत की सूचना मिली, तो उसकी 70 वर्षीय मां मुन्नी देवी को सदमा लगा और उन्हें तुरंत हार्ट अटैक आ गया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।वहीं जितेंद्र का शव अभी तक उसके गांव नहीं पहुंचा था, लेकिन परिवार ने उसकी मां का अंतिम संस्कार कर दिया।इस घटना से परिवार में गहरा शोक व्याप्त है। जितेंद्र की पत्नी और बच्चे सदमे में हैं और रो-रोकर बेहाल हैं।