Bihar Crime News: घर से भारी मात्रा में शराब जब्त, धंधेबाज गिरफ्तार

यूं तो बिहार में पूर्ण शराबबंदी है, लेकिन शराबबंदी की सच्चाई किसी से छिपी नहीं है. आए दिन शराब तस्कर तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर शराब का धंधा करते पकड़े जाते हैं. हालांकि पुलिस/उत्पाद विभाग शराब धंधेबाजों के मंसूबे को नाकाम करते नजर आती हैं. ताजा मामल

धंधेबाज गिरफ्तार

Bihar Crime News: यूं तो बिहार में पूर्ण शराबबंदी है, लेकिन शराबबंदी की सच्चाई किसी से छिपी नहीं है. आए दिन शराब तस्कर तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर शराब का धंधा करते पकड़े जाते हैं. हालांकि पुलिस/उत्पाद विभाग शराब धंधेबाजों  के मंसूबे को नाकाम करते नजर आती हैं. ताजा मामला नवादा जिले से सामने आया है.नवादा जिले की नगर थाना क्षेत्र के रामनगर में गुरुवार को नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार की देखरेख में शराब बेचने वाले आरोपित के खिलाफ छापामारी की गई है। जहां एक आरोपित को भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।

डीएसपी अनोज कुमार ने कहा कि शराब बेचने वाले आरोपित के घर पर छापामारी की गई जहां सीरीज में रखा बियर वह अन्य स्थान पर रखा शराब को बरामद किया गया है।

 पुलिस के द्वारा फ्रिज सहित शराब को बरामद करके थाना लाया गया है। इसी दौरान रामनगर के कृष्ण प्रसाद का पुत्र राहुल कुमार उर्फ भोलू को गिरफ्तार किया गया है। जिसके घर से रॉयल स्टैग 375ml का 30 पीस कुल 11.250 लीटर,रॉयल स्टैग 750ml का 13 पीस कुल 9.750 लीटर,इम्पेरियल ब्लू 375ml का 40 पीस कुल 15 लीटर,स्टर्लिंग रिजर्व 375ml का 13 पीस कुल-04.875 लीटर,गॉड फादर बियर 500ml का 143 पीस कुल 71.50 लीटर, किंग फिशर बियर 500ml का 24 पीस कुल 12 लीटर सभी शराब मिलाकर 124.375 लीटर बरामद किया गया है।

 नवादा के पुलिस कप्तान अभिनव धीमान के निर्देश पर दुर्गा पूजा में विशेष छापामारी शराब बेचने वाले और शराब पीने वाले के खिलाफ की जा रही है सूचना के आधार पर पूरी कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया गया है।

रिपोर्ट-अमन कुमार 

Editor's Picks