BIHAR CRIME NEWS : वैशाली में पैसे नहीं देने पर बदमाशों ने चाकू मारकर की खलासी की हत्या, परिजनों में मचा कोहराम
BIHAR CRIME NEWS : वैशाली में पैसे नहीं देने पर बेख़ौफ़ बदमाशों ने खलासी की चाक़ू मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। वहीँ घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है...पढ़िए आगे
VAISHALI : जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के पासवान चौक के निकट छीनतई के दौरान बदमाशों ने ट्रक के खलासी की चाकू गोद कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गये। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची औद्योगिक थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
मृतक की पहचान महुआ थाना क्षेत्र के सिंघाड़ा गांव निवासी मुनारिकपासवान के पुत्र अजीत कुमार बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार औद्योगिक थाना क्षेत्र के पासवान चौक के निकट जाम लगा हुआ था। जाम के दौरान युवक ट्रक से नीचे उतरा हुआ था। तभी बदमाश पहुंचे और उससे पैसे की मांग की। पैसा नहीं देने पर युवक के सीने पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे युवक की मौत मौके पर ही हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची औद्योगिक थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। युवक ट्रक पर खलासी का काम अपने परिवार का भरण पोषण करता था। युवक की मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
इस संबंध में औद्योगिक थाना अध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि जाम के दौरान दो पक्षों में मारपीट हुई है। मारपीट के दौरान चाकू गोद कर हत्या की गई है। एक कर को जप्त किया गया है एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया है।
वैशाली से ऋषभ की रिपोर्ट