Bihar Crime News : जमीन विवाद में सहोदर भाइयों में छिड़ी खूनी जंग, एक की हत्या, पांच घायल, लाठी -डंडे व धारदार हथियार से किया हमला
दो भाइयों का परिवार ही एक दूसरे की जान का दुश्मन बन गया. दोनों पक्षों में हुई हिंसक झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गयी,जबकि पांच लोग जख्मी हो गये. घायलों में तीन लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. मृतक की पहचान सहेंद्र भुइयां के रूप में हुई है.
Bihar Crime News : जमीन विवाद में बिहार में होने वाली हत्याओं की फेहरिस्त में हत्या का एक और मामला जुड़ गया है. औरंगाबाद के सलैया थाना क्षेत्र के हरी बिगहा गांव में शनिवार को जमीन के छोटे से टुकड़े के लिए हुए विवाद में दो भाइयों का परिवार ही एक दूसरे की जान का दुश्मन बन गया. दोनों पक्षों में हुई हिंसक झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गयी,जबकि पांच लोग जख्मी हो गये. घायलों में तीन लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. मृतक की पहचान ऋतुराज भुइंया के पुत्र सहेंद्र भुइयां के रूप में हुई है. वहीं घायलों में सुरेंद्र भुइयां, ऋतुराज भुइयां और प्रेमनी कुमारी की हालत गंभीर बताई जा रही है. इन्हें मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर किया गया है.
जितेंद्र भुइयां एवं ऋतुराज भुइयां सहोदर भाई हैं. इनके ही एक परिजन रहे दारोगा भुइयां की एक भी संतान नहीं है. दारोगा भुइयां की एक जमीन है जिसे लेकर जितेंद्र भुइयां एवं ऋतुराज भुइयां के बीच विवाद चल रहा है. इसी जमीन के टुकड़े को लेकर दोनों पक्षों में शनिवार को फिर से भिड़ंत हो गई. दोनों पक्षों में झड़प ऐसी हो गई कि उन्होंने एक दूसरे के खिलाफ लाठी -डंडे व धारदार हथियार से हमला कर दिया. इससे जहाँ पुत्र सहेंद्र भुइयां की मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गये.
एसडीपीओ-2 अमित कुमार के साथ एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और घटना की जांच की. थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद में हत्या हुई है. पुलिस इस मामले में दारोगा भुइयां, चंदन कुमार, जितेंद्र भुइयां, मीना देवी और रवि किशन को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है.