Bihar Crime News: पटना में बेखौफ अपराधियों ने दशहरा मेला देखने आए सेना के जवान की पत्नी के साथ कर दिया बड़ा कांड, मचा हड़कंप
Bihar Crime News: राजधानी पटना में अपराधी लगातार पुलिस को खुली चुनौती देते नजर आ रहे हैं। जिससे पटना पुलिस के तमाम दावे धरे के धरे रह जा रहे हैं। अब तो अपराधी इतने निडर हो गए हैं कि गस्ती वाहन के सामने घटना को अंजाम देकर रफूचक्कर हो जा रहा है। ताजा मामला पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित डाक बंगला चौराहा का है।
बताया जा रहा कि, भूखे बच्चे के लिए खाना लेने आए दंपति को बाइक सवार अपराधियों ने अपना निशाना बना लिया है। घटना रविवार की रात लगभग 11 बजे का है। जब गया से पटना दशहरा का मेला देखने बच्चों के साथ आए एक सेना के जवान योगेश कुमार अपनी पत्नी के साथ खाना लेने रेस्टुरेंट पहुंचे थे। मिली जानकारी के अनुसार पानीपत सेना में पदस्थापित जवान योगेश कुमार जमाल रोड स्थित एक होटल में रुके है। जहां से खाना लेने पैदल पत्नी के साथ डाक बंगला के समीप पहुंचे।
इस दौरान घात लगाए बाइक सवार दो अपराधियों ने सेना जवान योगेश की पत्नी के गले में पहने सोने की चैन को टारगेट कर लिया और जवान और उसकी पत्नी को पैदल होटल लौटने के क्रम में पीड़िता के गले से सोने की चेन को झप्पट्टा मार कर डाक बंगला से कोतवाली थाना की ओर फरार हो गए।
रात में वाहनों के आवागवन में कमी के कारण बाइक सवार बदमाश तेजी से फरार होने में कामयाब हुए है। घटना के बाद सेना का जवान पत्नी के साथ कोतवाली थाना पहुंचे। जहां लिखित शिकायत दर्ज करवाया है। दरअसल, इधर इस्कॉन मंदिर में हुए विवाद को सुलझाने में कोतवाली थाना की पुलिस लगी थी उधर गस्ती दल 3 नंबर के सामने सेना जवान की पत्नी के गले से सोने का चेन छिनतई कर अपराधी फारर हो गया। फिलहाल पुलिस घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल अपराधी की तलाश में जुटी है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट