Bihar Crime News: पटना में ईंट से पीट-पीटकर युवक की निर्मम हत्या, सुबह सुबह संदिग्ध शव देख इलाके में मचा हड़कंप

Bihar Crime News: राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव जारी है। अपराधियों ने ईंट से पीट-पीटकर युवक की निर्मम हत्या कर दी है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस जांच में जुट गई है।

Bihar crime News
Criminals killed a young man - फोटो : Reporter

Bihar Crime News:  बिहार में आपराधिक घटनाएं चरम पर है। अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। अपराधी एक के बाद एक अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला पटनासिटी का है। जहां बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की ईंट से मार मारकर निर्मम हत्या कर दी है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। 

दरअसल, पूरा मामला पटनासिटी के पत्थर घाट का है। जहां एक युवक संदिग्ध शव मिला है। बताया जा रहा है कि युवक की ईंट से मारकर हत्या की गई है। घटना मालसलामी थाना क्षेत्र की है। जानकारी अनुसार पत्थर घाट पर स्थानीय लोगों के द्वारा एक डेड बॉडी मिलने की सूचना प्राप्त हुई। जिसके बाद पुलिस मौके वारदात पर पहुँची।

मृत युवक की पहचान चौक थाना क्षेत्र के मंगल तालाब का रहने वाला मोहम्मद शकील के रूप में किया गया है। हालांकि इसकी हत्या करके ठिकाने लगाने वाले अपराधी कौन है यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है। वहीं मालसलामी थाना की पुलिस का कहना है कि बीती रात ही घटना को अंजाम दिया गया है। 


जिसकी जानकारी सुबह में स्थानीय लोगों के द्वारा दी गई है।  शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आशंका है कि ईंट से मारकर इसकी हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही। आस पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है। देखना यह होगा कि इस हत्या के पीछे जो अपराधी हैं वो कब तक पुलिस के पकड़ में आते हैं।

पटना से रजनीश की रिपोर्ट

Editor's Picks