Bihar Crime News: पटना के एक अपार्टमेंट में 15 साल की लड़की से 'रेप', पुलिस ने दो महिला समेत तीन को किया अरेस्ट

Bihar Crime News: राजधानी पटना में 15 साल की नाबालिग लड़की से रेप का मामला सामने आया है। लड़की स्थित गंभीर बताई जा रही है। वहीं इस मामले में पुलिस दो महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

patna crime news
rape of a minor- फोटो : Reporter

Bihar Crime News: राजधानी पटना को एक बार फिर से शर्मसार करने वाली बड़ी घटना हुई है। मामला पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के रहने वाली एक नाबालिक 15 वर्षीय बच्ची के साथ राजीव नगर थाना क्षेत्र के पाटलिपुत्र हेरीटेज अपार्टमेंट के एक फ्लैट में कुछ युवकों द्वारा दुष्कर्म करने की घटना सामने आई है।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र के सीडीपीओ 2 लॉ एंड ऑर्डर दिनेश कुमार पांडे ने बताया कि बीती रात शास्त्री नगर थाना से राजीव नगर थाना पुलिस को एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने की सूचना प्राप्त हुई। जिसके आलोक में पुलिस ने राजीव नगर थाना क्षेत्र के पाटलिपुत्र हैरिटेज अपार्टमेंट के उस फ्लैट पहुंची, जहां घटना स्थल पर पुलिस और fsl की टीम ने जांच किया। 

लॉ एंड आर्डर डीएसपी 2 दिनेश कुमार पांडेय ने कहा कि पुलिस की छानबीन में पता चला कि नाबालिग को उसकी मां ने कुछ लोगों से फोन पर संपर्क होने के बाद राजीव नगर इलाके के अपार्टमेंट में भेजा था। जहां एक पूर्व में रहे रेलवे कर्मी के बेटे ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर जबरदस्ती की। घटना के बाद नाबालिग की स्थिति गंभीर बनी हुई है। 

मिली जानकारी के अनुसार नाबालिक को हवाई अड्डा थाना क्षेत्र के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने नाबालिक के स्थिति को देख शास्त्री नगर थाना पुलिस को सूचना दी। बहरहाल शास्त्री नगर थाना पुलिस ने सूचना के बाद राजीव नगर थाना पुलिस को संपर्क किया। जिसके बाद मामले का पता चला है फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने दो महिला सहित तीन पुरुष को इस मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि मामले का जल्द खुलासा हो जाएगा।


पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks