BIHAR CRIME NEWS : सौ रुपए का खुल्ला नहीं देने पर बदमाशों ने दुकानदार को चाक़ू मारकर किया जख्मी, अस्पताल में चल रहा है इलाज

खुल्ला नहीं देने पर चाकूबाजी

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर के बेनीबाद थाना क्षेत्र के बठवाड़ा गांव में उस समय हड़कंप मच गया। जब तीन बदमाशों ने एक अधेड़ दुकानदार को पैसा खुल्ला कराने के मामूली विवाद में चाकु मारकर गंभीर रूप से ज़ख्मी कर दिया और मौके से फरार हो गए।

बता दें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के बेनीबाद थाना क्षेत्र के बठवाड़ा का है जहाँ के निवासी चंदेश्वर शर्मा अपने दूकान पर थे। तभी तीन बदमाश उनके दूकान पर पंहुचे और दूकान से कुछ सामान लिया। इसके बाद उन्होंने 100 रूपए का नोट दुकानदार को दिया। 

हालाँकि दुकानदार चंदेश्वर शर्मा ने बदमाशों को कहा कि उनके पास खुला नहीं है। इसी दौरान विवाद बढ़ गया और बदमाशों ने दुकानदार चंदेश्वर शर्मा पर चाकू से वार कर दिया। जिसमें दुकानदार चंदेश्वर शर्मा बुरी तरह से जख्मी हो गया। वहीं घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। चाकूबाजी की  घटना होने के बाद आनन फानन में घायल दुकानदार चंदेश्वर शर्मा को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

मामले में बेनीबाद थानेदार अभिषेक कुमार ने बताया कि तीन बदमाशों के द्वारा एक दुकानदार को चाकू मारने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की गई है। फिलहाल दुकानदार चंदेश्वर शर्मा खतरे से बाहर है। वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।  

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट

Editor's Picks