Bihar Crime News: रिश्तेदार की शादी में जाना गृह स्वामी को पड़ा महंगा, बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने की 15 लाख के गहनों की चोरी
Bihar Crime News: राजधानी पटना में चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर करीब 15 लाख के गहनों की चोरी कर ली है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
PATNA: ठंड के मौसम के साथ ही चोरी की घटनाओं में इजाफा देखने को मिल रहा है। चोर आए दिन चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में चोरों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। चोर एक बंद घर से करीब 15 लाख का आभूषण देकर फरार हो गए हैं। दरअसल, यह मामला मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के बैंक कॉलोनी का है, जहां एक घर से करीब 15 लाख रुपये के आभूषण चोरी हो गए हैं।
शादी में गए थे घर वाले
बताया जा रहा है कि, बैंक कॉलोनी में रहने वाले सुरेश राम अपने रिश्तेदार की शादी में गए हुए थे। इसी दौरान चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर घर में घुस गए और आभूषणों से भरा अलमारी चोरी कर ली। जब सुरेश राम घर लौटे तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और डॉग स्क्वाड को भी बुलाया। पुलिस को मौके से चोर के कुछ कपड़े मिले हैं।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने चोरी गए आभूषणों को बरामद करने के लिए आसपास के इलाकों में नाकेबंदी कर दी है। साथ ही, सीसीटीवी फुटेज की जांच भी की जा रही है। पुलिस का मानना है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस फिलहाल इस मामले में जांच कर रही है।
पटना से रजनिश की रिपोर्ट