Bihar crime – कुख्यात मनोज-माणिक गिरोह के चार गुर्गों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बिहार -झारखंड में बाप-बेटा गिरोह दे चुके कई कांड को अंजाम

Bihar crime – पटना पुलिस ने बिहार-झारखंड में हत्या लूट के कई वारदात में शामिल बाप-बेटा मनोज माणिक गिरोह के चार गुर्गों को गिरफ्तार किया है। हालांकि गिरोह चलानेवाले बाप-बेटे अभी पुलिस की पकड़ से बाहर बताए जा रहे हैं।

Bihar crime –  कुख्यात मनोज-माणिक गिरोह के चार गुर्गों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बिहार -झारखंड में बाप-बेटा गिरोह दे चुके कई कांड को अंजाम
बाप बेटे गिरोह के चार गुर्गे गिरफ्तार- फोटो : अनिल कुमार

PATNA - बिहार में हत्या, लूट के कई मामलों कों अंजाम दे चुके मनोज-माणिक गिरोह के चार गुर्गों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चारों की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उनके पास से देसी पिस्टल 4,रिवॉल्वर 1,जिंदा कारतूस 13 और 3 मोबाइल फोन जब्त किया है। चारों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। 

दरअसल, बाप बेटे मनोज-माणिक 3 लाख रुपए का इनामी कुख्यात अपराधी हैं, जो लंबे समय से  फरार चल रहे हैं और पुलिस से छिप कर अपना साम्राज्य अपने गुर्गे के सहयोग से चलाता है। बताया जा रहा है कि बीते 22 December को नौबतपुर थाने क्षेत्र में रंगदारी का एक मामला दर्ज किया गया था। जिसमें कुख्यात माणिक और उसके पांच गुर्गों पर मामला दर्ज किया गया था।

एक के बाद एक चार लोगों की गिरफ्तारी

इस पूरे उपलब्धि की जानकारी देते हुए प्रभार वेस्ट एस पी अपराजित लोहान ने बताया कि घटना को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी फुलवारी शरीफ के नेतृत्व एक टीम गठित कर मामले का अनुसंधान शुरू किया गया। घटना के अनुसंधान में नामजद अभियुक्त कुंदन कुमार की इसमें पहली गिरफ्तारी हुई। जिसकी निशानदेही पर तीन अन्य घटना में शामिल अपराधी अमित कुमार,राहुल राज ,विवेक राय की गिरफ्तारी हुई है। अपराधियों के पास से देसी पिस्टल 4,रिवॉल्वर 1,जिंदा कारतूस 13 और 3 मोबाइल फोन बरामद हुआ है। 

एसपी ने कहा कि फिलहाल पुलिस कुख्यात माणिक की तलाश में जुटी है। जिसका अपराधिक इतिहास काफी लंबा रहा है। 

जल्द गिरफ्त में होंगे बाप-बेटा

ज्ञात हो कि बाप-बेटा गिरोह मनोज और मानिक गिरोह पर हत्या सहित रंगदारी के दर्जनों मामले बिहार के कई जिलों के थानों और ओडिसा झारखंड में दर्ज हैं। जिसको पकड़ने में पुलिस विफल रही है। फिलहाल पुलिस का दावा है कि दोनों की गिरफ्तारी जल्द हो जाएगी।

पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks