Bihar Crime: सीवान नप अध्यक्ष को परिवार सहित जान से मारने की मिली धमकी, मुंहबोले भाई पर हीं लगाया आरोप
नगर परिषद की अध्यक्ष सेम्पी गुप्ता ने नगर थाना में लिखित रूप से आवेदन देकर शिकायत की है। आवेदन में उन्होंने आरोप लगाया कि जीवन यादव ने उनके घर पर हमला करवाया है जिससे उनकी जान को खतरा है। सेम्पी गुप्ता ने यह भी बताया कि जीवन यादव ने सादे कागज पर उनस
Bihar Crime: सीवान नगर परिषद की अध्यक्ष सेम्पी गुप्ता ने नगर थाना में लिखित रूप से आवेदन देकर शिकायत की है। आवेदन में उन्होंने आरोप लगाया कि जीवन यादव ने उनके घर पर हमला करवाया है जिससे उनकी जान को खतरा है। सेम्पी गुप्ता ने यह भी बताया कि जीवन यादव ने सादे कागज पर उनसे जबरन हस्ताक्षर करवा लिए हैं, जिनका दुरुपयोग किया जा सकता है।
नगर परिषद अध्यक्ष सेम्पी गुप्ता के साथ उनके पति मदन गुप्ता और आधा दर्जन वार्ड पार्षद भी मौजूद थे। मदन गुप्ता ने जीवन यादव पर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और गैरकानूनी कार्यों के लिए दबाव बनाने और घर पर अपने भाइयों के साथ मिलकर हमला करने का आरोप लगाया हैं।
जिसको लेकर सेम्पी गुप्ता ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग करते हुए कहा कि वह इस संबंध में सीवान एसपी से भी मुलाकात कर अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने की गुहार लगाएँगी।
आपको बता दें कि जीवन यादव ने नगर परिषद चुनाव आरक्षित सीट होने के कारण चुनाव नहीं लड़ पाए थे। उस समय उन्होंने सेम्पी गुप्ता को नाटकीय ढंग से उम्मीदवार बनाया था। वर्तमान में सेम्पी गुप्ता जो सीवान नगर परिषद की अध्यक्ष है उन्होंने जीवन यादव के खिलाफ नगर थाना में आवेदन देकर मामले की जांच की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
परवेज महमूद की रिपोर्ट