Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में बदमाशों का आतंक, वकील को मारी गोली, हालत गंभीर
अपराधियों ने मुजफ्फरपुर में फिर तांडव मचाया है. इस बार वकील को अपराधियों ने गोली मार दी,उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. वहीं पुलिस ने मामले का जल्दी खुलासा करने का दावा कर रही है.
Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में गोलीबारी की घटना नहीं रुक रही है। इसी बीच एक बार फिर एक अधिवक्ता अमर झा को गोली मारी गई है.जिसके बाद आनन फानन में अधिवक्ता अमर झा को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जहां गंभीर स्थिति में गोली लगने से घायल अधिवक्ता अमर झा का इलाज़ चल रहा है.घायल अधिवक्ता की पहचान मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट के अधिवक्ता अमर कुमार झा के रुप में हुई है,जो अहियापुर थाना क्षेत्र के शेखपुर ढाब के निवासी हैं. अधिवक्ता को कोर्ट से घर जानें के दौरान गोली मारी गई है.
गोली कहां मारी गई है और क्यों मारी गई है,इसके बारे घायल अधिवक्ता के होश में आने पर भी स्पष्ट हो पाएगा,लेकिन दूसरी तरफ पुलिस की माने तो अभी तक घटनास्थल की सही जानकारी पुलिस को नहीं है,पुलिस फिलहाल मामले की अनुसंधान में लगी हुई है.साथ ही एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है ताकि सभी बिंदुओं पर जांच हो सके. वहीं अधिवक्ता की गोली मारे जाने के बाद सिवील कोर्ट कई अधिवक्ता भी अस्पताल पहुंच कर हालचाल जाना और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.
पूरे मामले को लेकर मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी विक्रम सिहार ने बताया कि अमर झा नामक एक अधिवक्ता को गोली मारे जाने की बात सामने आई है, पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. प्रथम दृष्टया जो घटना स्थल बताया जा रहा वहा से पुलिस को किसी तरह का साक्ष्य नहीं मिला है, लेकिन घायल अधिवक्ता के घर पर खून के निशान मिले और पुलिस के प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है कि अधिवक्ता के घर पर शाम के समय किसी से नोक झोंक की बात सामने आ रही है.फिलहाल अधिवक्ता के होश में आने के बाद ब्यान दर्ज कर आगे की जांच पड़ताल की जाएगी,यह भी बात सामने आई है कि घायल अधिवक्ता के भाई से विवाद चल रहा है और पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है,जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.
रिपोर्टर- मणि भूषण शर्मा