गया में ट्रक से पहुंचे 1 दर्जन डकैत, 25 लाख का लहसुन और गेहूं का आटा लूटकर हुए फरार...

एक गोदाम में अपराधियों ने भीषण लूट की घटना को अंजाम दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, करीब 15-20 अपराधी एक ट्रक से आए और गोदाम में घुस गए।अपराधियों ने गोदाम में मौजूद तीन लोगों को हथियारों से धमकाकर बंधक बना लिया।

BIHAR NEWS

Bihar News: गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के अकौना मोड़ के समीप एक लहसुन और आटा के गोदाम में भीषण लूट की घटना हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, करीब 15-20 अपराधी एक ट्रक में सवार होकर गोदाम पहुंचे। उन्होंने गोदाम में मौजूद तीन लोगों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया और मुख्य गेट का दरवाजा खोलकर ट्रक को गोदाम के अंदर घुसा लिया।

यह घटना और भी चौंकाने वाली है क्योंकि अपराधी किसी बाइक या कार से नहीं आए थे, बल्कि एक ट्रक से आए थे। ट्रक में 15 से 20 अपराधी सवार थे। उन्होंने गोदाम में घुसकर वहां मौजूद तीन लोगों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया और फिर गोदाम का मुख्य गेट खोलकर ट्रक को अंदर ले गए। अपराधियों ने डेढ़ घंटे के भीतर ही 150 पैकेट लहसुन और लगभग 150 पैकेट आटा ट्रक में लादकर फरार हो गए। लूटे गए सामान की कुल कीमत लगभग 25 लाख रुपये आंकी जा रही है।

मजदूरों ने किसी तरह खुद को बंधनों से मुक्त किया और गोदाम मालिक शेख अब्दुल्ला को सूचित किया। सूचना मिलने पर गोदाम मालिक ने तुरंत आमस थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है।

अपराधी घटनास्थल से जाते समय सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर भी अपने साथ ले गए हैं। पुलिस डॉग स्क्वायड की मदद से भी मामले की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Editor's Picks