Bihar News: बिहार के एक थाने में तैनात महिला दारोगा रिश्वत लेते हुए हुई गिरफ्तार, निगरानी की टीम ने दबोचा, खाकी फिर हुई बदनाम

Bihar News: बिहार के हाजीपुर में निगरानी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। निगरानी की टीम ने हाजीपुर थाने में तैनात महिला दारोगा को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।

vaishali
woman sub inspector arrested- फोटो : Reporter

HAJIPUR: हाजीपुर नगर थाना में तैनात एक महिला दरोगा को पटना विजिलेंस की टीम ने 10,000 रुपया रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है। वैशाली जिले में एक बार फिर से खाकी बदनाम हुई है। दरअसल, लंबे समय के बाद वैशाली जिले में विजलेंस की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला दारोगा को गिरफ्तार किया है। 

बताया जा रहा है कि वैशाली जिले में एक महिला दरोगा किसी काम को लेकर एक व्यक्ति से 10 हजार रुपये रिश्वत ले रही थी। इसी दौरान मौके पर विजिलेंस की टीम पहुंच गयी और महिला दरोगा 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया है। महिला दरोगा का नाम डॉ पूनम कुमारी बताया जा रहा है।


जो जिला मुख्यालय के सबसे हॉट नगर थाने में तैनात थी। दरोगा ने किसी केस में काम को पूरा करने के लिए एक व्यक्ति से रिश्वत ली थी। जिसकी जानकारी विजिलेंस की टीम को मिल गई थी। विजिलेंस की टीम ने सूचना के आधार पर छापेमारी की महिला के पास से पैसे भी बरामद किए हैं। हालांकि इस दौरान महिला दरोगा बार-बार कहती रही कि उनसे कोई रिश्वत नहीं ली है। लेकिन, विजिलेंस की टीम ने उसकी एक नहीं सुनी और महिला दरोगा को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी।

हाजीपुर से ऋषभ की रिपोर्ट

Editor's Picks