Bihar News- वैशाली में तेज रफ़्तार ट्रक की चपेट में आने से युवक की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Bihar News- हाजीपुर पटना मुख्य मार्ग के औद्योगिक थाना क्षेत्र के पान हाट के पास तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान दरियापुर थाना क्षेत्र के हरना गांव निवासी रामसूरत राय के 45 वर्षीय पुत
Bihar News : हाजीपुर पटना मुख्य मार्ग के औद्योगिक थाना क्षेत्र के पान हाट के पास तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना औद्योगिक थाने की पुलिस को दी। जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया।
टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। मृतक की पहचान दरियापुर थाना क्षेत्र के हरना गांव निवासी रामसूरत राय के 45 वर्षीय पुत्र शीला नाथ राय बताया गया है। जानकारी के अनुसार मृतक बाइक सवार होकर अपने घर से पटना अपनी पत्नी का जांच रिपोर्ट दिखाने पटना जा रहा था। तभी औद्योगिक थाना क्षेत्र के पान हाट के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दिया गया।
सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी सदर अस्पताल पहुंच गए। मृतक के तीन पुत्री और दो पुत्र है। युवक की मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया है। सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
हाजीपुर से ऋषव की रिपोर्ट