BIHAR CRIME NEWS : लव मैरेज के पांच साल बाद महिला की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत, परिजनों ने दहेज़ के लिए हत्या का लगाया आरोप
मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के महवल गाँव के निवासी सुरेश सहनी की 22 वर्षीय बेटी इंदु कुमारी की ससुराल में संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। वही मौके पर पहुंचे मृतका के पिता सुरेश सहनी ने बताया कि 5 साल पूर्व उनकी बेटी ने कुशाही निवासी दीपक म
MUZAFFARPUR : जिसके प्यार पर भरोसा करके युवती ने शादी रचाई। उसी ने युवती के साथ विश्वासघात कर दिया। पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के कुशाही गाँव का है। जहाँ संदिग्ध परिस्थिति में एक विवाहिता की मौत हो गई। इसके बाद ससुराल के लोगों द्वारा आनन फानन में उस महिला के अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही थी। इसी बीच पूरे मामले की खबर मृतका के मायके वालों को लग गई। सूचना मिलते ही मृतका के पिता मौके पर पहुंच गये और अंतिम संस्कार पर रोक लगाते हुए सूचना मोतीपुर थाना की पुलिस को दे दिया। थाना में सूचना देने की भनक लगते ही ससुराल के लोग मृतका का शव छोड़कर मौके से फरार हो गये। पूरे मामले को लेकर मृतका के पिता ने अपनी बेटी के ससुराल के लोगों पर ही अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाया है।
आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के महवल गाँव के निवासी सुरेश सहनी की 22 वर्षीय बेटी इंदु कुमारी की ससुराल में संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। वही मौके पर पहुंचे मृतका के पिता सुरेश सहनी ने बताया कि 5 साल पूर्व उनकी बेटी ने कुशाही निवासी दीपक महतो ने प्रेम प्रसंग में भागकर शादी कर ली थी। शादी के बाद से ही उनकी बेटी के ससुराल वालों द्वारा गहना और फर्नीचर सहित कई सामान की मांग की जा रही थी, जिसे मृतका के पिता देने मे सक्षम नहीं थे।
मृतका के पिता सुरेश सहनी ने यह भी बताया कि वह कल भी बेटी से मिलकर गए थे। जिसके बाद सुबह में किसी अनजान व्यक्ति द्वारा फोन कर सूचना दिया गया कि आपकी बेटी मर चुकी है। सूचना मिलने के बाद जब वह भागे भागे बेटी के ससुराल पहुंचे तो ससुराल के लोग उनके बेटी के अंतिम संस्कार की तैयारी में लगे थे। जिसके बाद पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेज दिया है। वही मृतका के पिता ने बताया कि ससुराल के लोगों के द्वारा ही उनकी बेटी का गला दबाकर और जहर पिलाकर हत्या कर दी गयी है। फिलहाल मृतका के ससुराल के लोग घर छोड़ कर फरार है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट