Bihar Teacher News: BPSC टीचर की गोली मार कर हत्या,स्कूल से घर लौटते समय बदमाशों ने मारी गोली...इलाके में सनसनी...
बिहार में अपराधियों के तांडव से लोग त्रस्त हैं.अपराधी खुलेआम वारदात को अंजाम दे रहे हैं. अपराधियों ने बीपीएससी शिक्षक की गोली मार कर हत्या कर दी है.
Bihar Teacher News: समस्तीपुर जिले के हलईथाना क्षेत्र से आ रही है जहां बीएससी शिक्षक को अपराधियों ने गोली मार दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जख्मी हालत में शिक्षक को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि राजकीय मध्य विद्यालय जोड़ पूरा में पदस्थापित शिक्षक चितरंजन कुमार अपने घर मोहिउद्दीन नगर के टारा लौट रहे थे .
इसी दरमियान हलई थाना क्षेत्र के बाबा केवल स्थान और दरवा के बीच में अज्ञात अपराध के द्वारा गोली मार दी गई घटना की सूचना मृतक शिक्षक के परिजनों को पुलिस के द्वारा दे दिया गया है और पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गई है. बहरहाल घटना के कारण का खुलासा नहीं हो सका है.
रिपोर्ट- संजीव कुमार तरुण
Editor's Picks