Bihar News: पंचायत प्रतिनिधि और पुल बनाने वाले ठेकेदार को दी जान से मारने की धमकी, जमुई में नक्सली पर्चा मिलने से मचा है हड़कंप
जमुई में बिहार झारखंड सीमा पर इन दिनों नक्सल गतिविधि बढ़ गयी है।झारखंड के गुनियाथर ओपी क्षेत्र के एक पंचायत प्रतिनिधि व झारखंड - बिहार के मध्य सीमा से गुजरे नदी पर बन रहे एक पुल के पास नक्सल से संबंधित पर्चा मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई
Jamui News: जमुई जिले में बिहार-झारखंड सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों में इजाफा देखने को मिल रहा है। हाल ही में, झारखंड के गुनियाथर ओपी क्षेत्र के एक पंचायत प्रतिनिधि और बिहार-झारखंड सीमा पर बन रहे एक पुल के पास नक्सली संगठन से संबंधित पर्चा मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पोस्टर में पंचायत प्रतिनिधि को जान से मारने की धमकी दी गई है और निवेदक के रूप में भाकपा माओवादी का नाम अंकित किया गया है। पोस्टर में पंचायत प्रतिनिधि को लेकर पर्चा में खून की होली खेलने की धमकी दी गयी है। निवेदक के रूप में भाकपा माओवादी लिखा हुआ है।
यह घटना चीहरा थाना क्षेत्र के गुरुड़बाद गांव में निर्माणाधीन पुल के पास हुई है। पुल के मुंशी और झारखंड के पंचायत प्रतिनिधि को नक्सली पोस्टर मिलने की सूचना मिलने के बाद झारखंड और बिहार पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, गुनियाथर ओपी और चीहरा थाना पुलिस ने इस मामले में अनभिज्ञता जताई है।
झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही नक्सली पोस्टर को जब्त कर लिया गया है। इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
रिपोर्ट- सुमित कुमार सिंह