Bihar News : बिहार में विदेशी पर्यटकों से भरी बस को ट्रक ने मारी टक्कर, 23 विदेशी थे सवार, कई को किया गया पटना रेफर

oreign tourists

Bihar News : विदेशी पर्यटकों से भरी के एक बस बुधवार को बिहार के जहानाबाद में हादसे का शिकार हो गई. बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से आठ विदेश पर्यटक घायल हो गए हैं. बस में 23 व‍िदेशी बौद्ध भिक्षु सवार थे. पुलिस ने बताया कि जहानाबाद जिले में बुधवार सुबह एक ट्रक ने टेम्पो ट्रैवलर को टक्कर मार दी, जिसमें आठ विदेशी पर्यटक घायल हो गए. यह घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे पटना-गया फोरलेन नेशनल हाईवे 83 पर कडौना थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के पास हुई.


तेज रफ्तार ट्रक ने टेम्पो-ट्रैवलर को पीछे से टक्कर मार दी, जिसके बाद पर्यटक वाहन पलट गया और गड्ढे में जा गिरा, जिससे उसमें सवार लोग घायल हो गए. कडौना थाने के अधिकारी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को जहानाबाद के सदर अस्पताल पहुंचाया. घायलों में से तीन को उन्नत चिकित्सा देखभाल के लिए पटना रेफर कर दिया गया. कडौना के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) समेत पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि सभी पर्यटक स्थिर हैं और चिंता की कोई बात नहीं है.


पुलिस के मुताबिक, घायलों में वियतनाम, म्यांमार और अमेरिका के पर्यटक शामिल हैं. बस में 23 बौद्ध भिक्षु नेपाल से अपना वीजा रिन्यू कराने के बाद बोधगया लौट रहे थे. चूकी उनकी भाषा भी भिन्न थी इसलिए पुलिस और स्थानीय लोगों को एक दूसरे से संवाद करने में परेशानी आई. घटना के बाद कुछ समय के लिए अफरातफरी का माहौल हो गया. आनन-फानन में पुलिस भी घटनास्थल पर पहुची और तुरंत सभी को स्थानीय अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया. बाद में तीन को पटना के पीएमसीएच रेफर किया गया. 


स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्घटना तब हुई, जब ट्रक चालक ने टेम्पो-ट्रैवलर को ओवरटेक करने की कोशिश की, लेकिन नियंत्रण खो बैठा और पीछे से टक्कर मार दी. अधिकारी दुर्घटना की परिस्थितियों की आगे जांच करेंगे. हादसे के बाद शेष बचे विदेश पर्यटकों को अन्य वाहन से भेजा गया. 


Editor's Picks