Bihar News : बिहार की 'पीपुल फ्रेंडली पुलिस' घर में घुसकर महिला को पीटती है ! महिला दारोगा ने बेरहमी से की पिटाई, जमकर बरसाए लात-घूंसे... वीडियो वायरल
फायरिंग से जुड़े एक मामले की जांच करने पुलिस टीम गौरक्षणी पहुंची थी। इस मामले में पूछताछ करने के दौरान महिला दरोगा श्वेता कुमारी द्वारा घर की एक महिला की लगातार पिटाई की जा रही है। महिला बार-बार बोल रही है कि अगर मैं किसी मामले में दोषी हूं, तो मुझे
Bihar News : सासाराम के नगर थाना क्षेत्र के गौरक्षणी में एक महिला दारोगा द्वारा एक घर में घुसकर एक महिला की पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो सोमवार 11 नवंबर का बताया जा रहा है. तस्वीर में जो महिला दारोगा दिख रही है वह सासाराम के नगर थाना में तैनात श्वेता कुमारी बताई जा रही है।
बताया जाता है कि फायरिंग से जुड़े एक मामले की जांच करने पुलिस टीम गौरक्षणी पहुंची थी। इस मामले में पूछताछ करने के दौरान महिला दरोगा श्वेता कुमारी द्वारा घर की एक महिला की लगातार पिटाई की जा रही है। महिला बार-बार बोल रही है कि अगर मैं किसी मामले में दोषी हूं, तो मुझे थाना ले जाया जाए। लेकिन मारपीट नहीं की जाए। हालाँकि महिला पुलिसकर्मी छोटे बच्चों के सामने उसकी मां की पिटाई हो रही है। लगातार महिला पर थप्पड़ की बरसात हो रही है।
सासाराम मे महिला दरोगा ने घर मे घुस कर महिला को उसके परिवार के सामने जमकर की पिटाई, ये बिहार की पिपुल फ्रेंडली पुलिस है...@RohtasPolice @bihar_police #BiharNews pic.twitter.com/BdPWqdjQ9d
— News4Nation (@news4nations) November 12, 2024
अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। तस्वीर में एक पुरुष पुलिसकर्मी भी सादे ड्रेस में नजर आ रहा है। हालाँकि वायरल वीडियो की news4nation पुष्टि नहीं करता है. वीडियो सासाराम तथा पुलिस महकमा में तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो पर SDPO 1 सासाराम दिलीप कुमार ने बताया कि एक वायरल वीडियो उनके संज्ञान में आया है. एक महिला सब इंस्पेक्टर एक महिला को थप्पड़ मार रही है. पुलिस इसकी जाँच कर रही है. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
रंजन की रिपोर्ट