Bihar News: स्वास्थ्य मंत्री जी देखिए अस्पताल की कुव्यवस्था का आलम, एक दिन पूर्व ही लग जाती है डॉक्टरों का हाजरी, हद है

मुजफ्फरपुर जिले का मुसहरी पीएचसी सभी तरह से हाईटेक है चाहे वह इलाज करने में हो या फिर आदेश निकालने में हो या फिर हाजिरी लगाने में हो

 एक दिन पूर्व ही लग जाती है डॉक्टरों का हाजरी

Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले में हाइ टेक स्वास्थ्य विभाग की पोल खुल गई .जहां कार्य पर जाने से एक दिन पूर्व ही डॉक्टरों की  हाजरी लग जाती है. यह कारनामा आप भी अगर देखना चाहते हैं तो मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी प्रखंड के मुसहरी पीएचसी में आकर जरूर देख लें

 मुजफ्फरपुर का यह पहला हाइ टेक पीएचसी है जहां डॉक्टर के जगह गार्ड इलाज करते हैं वही जब मामला वरीय अधिकारियों के संज्ञान में आता तो पीएचसी प्रभारी द्वारा एक नया फरमान जारी कर दिया जाता है. जिसमें पीएचसी परिसर में फोटो ग्राफी और वीडियो ग्राफी करने पर प्रतिबंध लगाने का नोटिस जारी किया जाता है.

 अब उसी पीएचसी का एक और हैरत अंग्रेज कारनामा सामने आया है जहां डॉक्टर ड्यूटी पर जाने से एक दिन पूर्व ही अपनी हाजिरी लगा देते हैं ताकि नहीं भी आना हो तो कोई बात नहीं हाजरी तो बन ही गई है तो आप कह सकते हैं कि मुजफ्फरपुर जिले का मुसहरी पीएचसी सभी तरह से हाईटेक है चाहे वह इलाज करने में हो या फिर आदेश निकालने में हो या फिर हाजिरी लगाने में हो सभी तरह से मुसहरी का यह पीएचसी हाईटेक है.

 वहीं स्वास्थ्य विभाग की इतनी हाईटेक व्यवस्था को देखने के बाद भी क्या मुजफ्फरपुर के सिविल सर्जन संबंधित प्रभारी पर कार्रवाई करेंगे या फिर जांच के नाम पर पूरे मामले की लीपा पोती कर दी जाएगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा.

रिपोर्ट- मणि भूषण शर्मा 

Editor's Picks