Bihar News: दिल दहला देने वाला हादसा, हथौड़े से मारकर शख्स की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

सीवान में दिल दहला देने वाली घटना हुई है. अपराधियों ने हथौड़े से मार कर एक अधेड़ की हत्या कर दी है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है

Bihar News

Bihar News: सीवान शहर के महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के नई बस्ती में अधेड़ उम्र के एक व्यक्ति को हथौड़ा से मारकर हत्या कर दी गई है .मृत व्यक्ति की पहचान लकड़ी नवीगंज थाना क्षेत्र के भरपूर गांव निवासी योगेंद्र भगत के रूप में की गई है.

 घटना की सूचना मिलते ही मौके पर महादेवा थाना की पुलिस पहुंच गई है और घटना की जानकारी लेते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

 महादेवा थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टि से यह स्पष्ट होता है कि यह व्यक्ति कचहरी के लिए जा रहा था जिससे यह प्रतीत होता है कि जमीनी विवाद में इसकी हत्या की गई है फिलहाल अनुसंधान जारी है

परवेज महमूद की रिपोर्ट

Editor's Picks