BIHAR NEWS: शराब खरीद के बातचीत की खबर न्यूज़4नेशन पर छपने के बाद एक्शन में मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात, मलाही थाना अध्यक्ष विनीत कुमार को किया निलंबित
MOTIHARI : न्यूज़4नेशन की खबर का बड़ा असर हुआ है ।मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने शराब खरीद के बातचीत के वायरल ऑडियो पर बड़ी कार्रवाई की है। एसपी ने मलाही थाना अध्यक्ष विनीत कुमार को निलंबित कर दिया है ।
वहीं एसपी ने वाइरल ऑडियो का 24 घंटे में जांच कर रिपोर्ट देने का अरेराज डीएसपी ने निर्देश दिया है ।एसपी के कार्रवाई से भ्रष्टाचार में संलिप्त पुलिस पदाधिकारियो में हड़कंप मचा हुआ है।
बता दें शराबबंदी वाले बिहार में पुलिस का अजब गजब कारनामा देखने को मिला । शराबबंदी को सफल बनाने की जिसके कंधे पर जिम्मेवारी है वहीं आदमी भेजकर शराब खरीदवा रहे है। शराब खरीदने गए युवक व थानेदार के बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में आदमी से पूछते सुने जा रहे है कि कौन शराब है .देशी या विदेशी ..।
शराब खरीदने गया युवक शराब खरीदने के लिए पे फोन पर थानेदार को रुपया डालने का कह रहा है। थानेदार पे फोन नही चलाने की बात कह कर आ कर थाना पर से रुपया ले जाने की बात कह रहा है। वायरल ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रॉल हो रहा है। वायरल वीडियो मलाही थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो थानेदार और एक गुड़ु नाम के आदमी के बीच बातचीत का बताया जा रहा है।
मलाही थाना अध्यक्ष विनीत कुमार और उनके एक खास आदमी से शराब खरीद को लेकर हुई बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था ।
रिपोर्ट- हिमांशु कुमार