Bihar News: प्रेम-प्रसंग में हुई थी हत्या, प्रेमी के बेटे ने इस कारण करवाया मर्डर…

कटिहार कुरसेला थाना क्षेत्र में घर में घुस कर महिला की गोली मार कर हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार प्रेम प्रसंग में हत्या की गई थी।

bihar News
प्रेम-प्रसंग में हुई थी हत्या- फोटो : Reporter

कटिहार के कुरसेला थाना क्षेत्र में 12 दिसंबर, 2024 को हुई महिला की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर 2) धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मृतका लक्ष्मी देवी की हत्या उनके घर में घुसकर की गई थी। इस मामले में उनके पति मनीष ठाकुर के बयान पर कुर्सेला थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने तकनीकी और वैज्ञानिक तरीकों से जांच की। जांच में सामने आया कि हत्या का मुख्य कारण मृतका का मुख्य आरोपी निवास कुमार यादव के पिता बंटी यादव के साथ प्रेम प्रसंग था। बंटी यादव की पत्नी और बेटे इस रिश्ते का विरोध कर रहे थे, जिसके चलते निवास कुमार ने हत्या की साजिश रची।

पुलिस ने निवास कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और तीन खोखे बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह

Editor's Picks