Bihar News - सिवान में लग्जरी कार से 5 लाख की शराब पुलिस ने किया बरामद, महिला सहित तीन तस्करों को किया गिरफ्तार
Bihar News-सिवान जिला के मैरवा थाने की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने धरनी छापर चेकपोस्ट से सघन वाहन जांच के दौरान एक लग्जरी कार को जांच किया तो उसमें से भारी मात्रा में शराब मिला है। पुलिस ने चालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया ।
Bihar News - सिवान जिला के मैरवा थाने की पुलिस को शराब कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। मैरवा थाना का कमान संभालने वाले नये थाना प्रभारी राकेश कुमार की टीम ने शराब के मामले में बड़ी करवाई किया है। बुधवार की देर रात मैरवा थाना क्षेत्र के धरनी छापर चेकपोस्ट से थाना प्रभारी राकेश कुमार ने सघन वाहन जांच के दौरान एक लग्जरी कार को जांच किया तो भारी मात्रा में शराब मिला है ।
पुलिस ने चालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जिसमे एक महिला शामिल है। पुलिस की जांच में कार में तहखाना बनाकर 5 लाख रुपये का अंग्रेजी शराब को छुपाया गया था। जिसमे अंग्रेजी शराब का आफिसर च्वाइस 180 एमएल 720 पीस, आप्टर डार्क बलु 180 एमएल का 230 पीस एवं सिगेन्चर का 20 पीस ब्राण्ड का शराब मिला है।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान बेलगांव थाना के अलीनगर गांव के बासदेव सिंह के पुत्र सूरज कुमार, मुजफ्फरपुर के पिलखी गांव के सुरेश प्रसाद सिंह के पुत्र रवि राज और दरभंगा के विशनपुरा थाना क्षेत्र के स्वर्गीय सुशील कुमार की पत्नी पूजा कुमारी के रूप में हुई । जो हरियाणा नंबर की लग्जरी कार से शराब को लेकर मैरवा के रास्ते मुजफ्फरपुर जा रही थी। इस संबंध में थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया की लग्जरी कार से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है । जिसमे महिला सहित तीन तस्कर को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है ।
सिवान से परवेज की रिपोर्ट