BIHAR NEWS - अनियंत्रित सीएनजी ऑटो के पेड़ में टकराने से एक व्यक्ति की हुई मौत, चार लोग हुए घायल इलाज जारी

BIHAR NEWS - यात्रियों से भरा सीएनजी ऑटो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं हादसे में चार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है।

BIHAR NEWS - अनियंत्रित सीएनजी ऑटो के पेड़ में टकराने से एक व्यक्ति की हुई मौत, चार लोग हुए घायल इलाज जारी
भभुआ में ऑटो एक्सीडेंट में एक की मौत- फोटो : देवब्रत तिवारी

KAIMUR - कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र के परसिया के पास अनियंत्रित सीएनजी ऑटो के पेड़ में टकराने से घटना स्थल पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को आसपास के ग्रामीणों की मदद से उपचार के लिए सदर अस्पताल भभुआ लाया गया जहां चिकित्सक की देख रेख में उपचार चल रहा है। 

मृत व्यक्ति सोनहन थाना क्षेत्र के सोहसा गांव निवासी लल्लू शंकर दुबे के पुत्र दीपांशु दुबे बताए जा रहे हैं । वही घायलों में भभुआ शहर के वार्ड 16 निवासी बृजेश जायसवाल के पुत्र पंकज जयसवाल, दुर्गावती थाना क्षेत्र के पचिलखी गांव निवासी राम रतन पाल के पुत्र अशोक कुमार, भभुआ थाना क्षेत्र के बहेरी गांव निवासी जयप्रकाश पांडे की पत्नी सूर्यमुखी देवी तथा चैनपुर थाना क्षेत्र के तिवई गांव निवासी सुरेश उपाध्याय के पुत्र शुभम उपाध्याय बताया जाता है।

मृतक के भांजा मिथिलेश तिवारी ने बताया कि सभी लोग मोहनिया स्टेशन से सीएनजी ऑटो पर सवार होकर भभुआ के लिए आ रहे थे। तभी मोहनिया भभुआ पथ पर परसिया के पास अनियंत्रित सीएनजी ऑटो पेड़ में टकरा गई। जिसपर सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल है। सभी घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।

देवब्रत तिवारी की रिपोर्ट


Editor's Picks