Bihar News: मोकामा के आतंक गोहन बिंद को देसी कट्टा और कारतूस के साथ पुलिस ने दबोचा, साल भर से तलाश रही थी पटना पुलिस
Bihar News: मोकामा प्रखंड के कसहा दियारा का आतंक गोहन बिंद उर्फ मोहन बिंद को पुलिस ने गिरप्तार कर लिया है.
Bihar News: मोकामा प्रखंड के कसहा दियारा का आतंक गोहन बिंद उर्फ मोहन बिंद आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया।मरांची पुलिस ने इस कुख्यात अपराधी को एक देसी कट्टा और कारतूस के साथ दबोच लिया।
बाढ़ एसडीपीओ राकेश कुमार ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार कसहा दियारा के सरकारी स्कूल के पास से गोहन बिंद की गिरफ्तारी हुई है।तलाशी के दौरान एक देसी कट्टा और एक कारतूस भी बरामद किया गया है।
हत्त्या समेत कई मामलों में गोहन बिंद को पुलिस एक साल से तलाश कर रही थी।इस अपराधी की गिरफ्तारी से दियारा में खुशी छा गयी है।
रिपोर्ट -विकाश कुमार
Editor's Picks