Bihar News: सीएम नीतीश के गृह जिले के थानेदार पर गाली-गलौज का आरोप, नालंदा में तनाव, लोगों ने विधायक से लगाई गुहार

नालंदा में सोहसराय थानाध्यक्ष पर लक्ष्मी माता की प्रतिमा को लेकर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मोहल्लेवासियों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने नगर विधायक डॉ. सुनील कुमार से न्याय की गुहार लगाई।

थानेदार पर गाली-गलौज का आरोप
थानेदार पर गाली-गलौज का आरोप- फोटो : Reporter

 Bihar News: नालंदा के सोहसराय थाना क्षेत्र में लक्ष्मी माता की प्रतिमा को लेकर तनाव का माहौल है। स्थानीय लोगों ने थानेदार पर गाली-गलौज और धमकी देने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया है।पीड़ितों का आरोप है कि उन्होंने मोहल्ले में मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित की थी। इसके लिए उन्होंने सभी आवश्यक कागजात और अनुमति ले रखी थी। इसके बावजूद, थानेदार लगातार उन पर दबाव बना रहे थे। प्रतिमा विसर्जन और उसकी सुरक्षा को लेकर भी थानेदार की ओर से लगातार धमकी और गाली-गलौज की जा रही थी।

इस घटना से आक्रोशित होकर स्थानीय लोग नगर विधायक डॉ. सुनील कुमार के आवास पर पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने विधायक से इस मामले में हस्तक्षेप करने और थानेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। सोहसराय थानाध्यक्ष पर गाली गलौज का आरोप लगा कर मोहल्ले वासियों ने जमकर हंगामा किया । मोहल्लेवासी नगर विधायक डॉ सुनील कुमार के आवास पर पहुंच कर न्याय का गुहार लगाया । 

मोहल्लेवासियों का आरोप है कि मोहल्ले में लक्ष्मी माता की प्रतिमा बिठाई गई है । प्रतिमा बिठाने के दौरान लाइसेंस लेने के लिए बार-बार थाना अस्तर से दबाव दिया गया अब थानेदार घूम-घूम कर प्रतिमा विसर्जन और रखवाली के लिए दबाव देते हुए गाली गलौज और मारपीट किया जाता है । 

थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि हर जगह पुलिस बलों की तैनाती नहीं की जा सकती है ऐसे में आयोजकों से प्रतिमा स्थल पर एक दो व्यक्ति को हमेशा रहने को कहा गया है। ताकि प्रतिमा स्थल पर कोई जानवर न चढ़ जाए या अन्य तरह का कोई नुकसान ना हो इसी बात का लोगों को नागवारा गुजर रहा है।  उन्होंने गाली गलौज देने के आरोप को गलत बताया ।

रिपोर्ट- राज पाण्डेय

Editor's Picks