BIHAR NEWS : पिया हो जनी जा कलकतिया, उहाँ सौतिनियाँ बसेले...गाने पर दो महिला पुलिसकर्मियों का रिल्स हुआ वायरल, सिटी एसपी ने दिए जांच के आदेश
पुलिसकर्मियों पर आये दिन कार्रवाई हो रही है। इसके बावजूद महिला पुलिसकर्मियों के रिल्स बनाने का सिलसिला नहीं थम रहा है। मुजफ्फरपुर में एक बार फिर ऐसा हो मामला सामने आया है।
MUZAFFARPUR : पति के साथ रहबू की देवर के साथ रहबू। देवर के साथ रहब जैसे अश्लील भोजपुरी गीत पर दो महिला सिपाही की रिल्स इन दिनों सोशल मीडिया में बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी ने जांच के आदेश दे दिया है।
बताते चलें की मुजफ्फरपुर जिले के काजी मोहम्मदपुर और विश्वविद्यालय थाने में तैनात दो महिला सिपाहियों की एक रिल्स काफी वायरल हो रही है। वायरल हो रही रिल्स में दोनों भोजपुरी में बात कर रही हैं। वायरल विडियो कि जानकारी के बाद सिटी एसपी विक्रम सिहाग ने इसकी जांच का निर्देश दिया है।
रिल्स में एक सिपाही वर्दी में दिख रही है। जबकि दूसरी फॉर्मल कपड़े में है। वर्दी में दिख रही एक महिला सिपाही मुजफ्फरपुर के विश्वविद्यालय थाने में तैनात है तो वहीं दूसरी सिपाही काजी मोहम्मदपुर थाने में तैनात है। दोनों पहले काजी मोहम्मदपुर थाने में ही एक साथ पोस्टेड थी और थाना परिसर स्थित आवास में रहती थी।
बता दें कि बिहार में नए डीजीपी के प्रतिनियुक्ति के बाद यह सख्त निर्देश दिए गए थे कि कोई भी पुलिस कर्मी पुलिस वर्दी या पुलिस वाहन के पास रिल्स नहीं बनायेंगे। लेकिन बावजूद इसके अभी तक इस तरह के कई मामले अभी तक सामने आ चुके हैं। कई पुलिस कर्मी पर कार्रवाई भी हुई है। लेकिन इसका कोई असर इन पुलिस कर्मियों पर नहीं दिख रहा। अब देखना होगा कि इन पुलिस कर्मियों पर अब क्या कुछ कार्रवाई हो पाती हैं।
पिया हो जनी जा कलकतिया, उहाँ सौतिनियाँ बसेले...गाने पर मुजफ्फरपुर में दो महिला पुलिस कर्मी का पुलिस यूनिफॉर्म में रील हुआ वायरल, मामले में सिटी एसपी ने लिया संज्ञान@MuzaffarpurPol3 #reelsvideo #BiharPolice #BiharNews pic.twitter.com/sNaB9p25Vc
— News4Nation (@news4nations) October 19, 2024
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट