Bihar News: छह थानेदारों पर गिरी गाज, एसपी का कड़ा रुख, लापरवाह अधिकारियों को नहीं मिलेगी छूट

मोतिहारी में अपराध, शराब और ड्रग्स के खिलाफ अभियान तेज करते हुए एसपी स्वर्ण प्रभात ने हाल ही में छह थानेदारों को हटाकर नए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। डीआईजी से अनुमति लेकर किए गए इस कदम से जिले में हड़कंप मचा हुआ है।

Six policemen were punished
एसपी का कड़ा रुख- फोटो : Reporter

Bihar News: मोतिहारी में अपराध, शराब और ड्रग्स के खिलाफ कार्रवाई तेज करते हुए एसपी स्वर्ण प्रभात ने छह थानेदारों को हटा दिया है। लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एसपी ने डीआईजी की अनुमति से यह कदम उठाया है।

हरसिद्धि, चिरैया, तुरकौलिया, पिपरा, राजेपुर और आदापुर थाने के थानेदारों को हटाकर उनके स्थान पर नए अधिकारियों को तैनात किया गया है। नए थानेदारों का चयन उनके पिछले रिकॉर्ड के आधार पर किया गया है।

नए थानेदारों के नाम इस प्रकार हैं:

हरसिद्धि थाना: पुनि सर्वेन्द्र कुमार

चिरैया थाना: पुअनि महेंद्र कुमार

तुरकौलिया थाना: सुनील कुमार

पीपरा थाना: अम्बेश कुमार

राजेपुर थाना: मुकेश कुमार -3

आदापुर थाना: धर्मवीर कुमार

इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। अपराधियों और शराब माफियाओं में खलबली मची हुई है। एसपी के इस कदम से जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत करने में मदद मिलेगी।

रिपोर्ट- हिमांशु कुमार


Editor's Picks