Bihar Crime News:पटना के कुख्यात ढाई लाख का इनामी बदमाश को STF ने उठाया,दर्जनों केस में था वांछित...पुलिस ने ली राहत की सांस...
Bihar Crime News:पटना सिटी में दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन पर ढाई लाख रुपये का इनाम था।
PATNA: राजधानी पटना का मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल कुख्यात को एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पटना जिला के 2 लाख का इनामी कुख्यात अपराधी मो चांद उर्फ मो आफताब को एसटीएफ की विशेष टीम ने धर लिया है। कुख्यात आरोपी कई दिनों से फरार था। इसके साथ एक अन्य अपराधकर्मी 50 हजार का इनामी कुख्यात अभिषेक मेहता उर्फ अभिषेक वर्मा को भी गिरफ्तार किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार दोनों को एसटीएफ की विशेष टीम ने सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के महेंद्र इसके के एक लॉज से गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है। अपराधियों के पास से 2 देसी पिस्टल ,2 रिवॉल्वर ,27 जिंदा कारतूस और 10 हजार कैश बरामद हुआ है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मो चांद उर्फ मो आफताब घटना को अंजाम देकर दूसरे राज्यों दिल्ली ,मुंबई ,कोलकाता जैसे शहरों में अपना ठिकाना बना लेता था।
जहां आराम से छिप कर रहता है। गिरफ्तार कुख्यात इनामी मो चांद और अभिषेक मेहता घटनाओं को अंजाम देने पटना आते और सुपारी लेकर घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। गिरफ्तारी के समय पता चला कि दोनों ने हाल ही में पटना के चौक थाना क्षेत्र में स्थित कुमार डेंटल क्लिनिक के डॉक्टर से 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। रंगदारी नहीं देने पर उन्होंने हत्या करने की धमकी भी दी थी। इस मामले में केस दर्ज होने के बाद एसटीएफ ने उनकी लोकेशन ट्रैक करना शुरू किया और अंततः उन्हें गिरफ्तार कर लिया।