UP Suicide: पइटावा में युवक ने पत्नी की बेवफाई से आहत होकर दी जान, सुसाइड नोट में परिवार से कहा- 'मुझे इंसाफ दिलाओ और..'
इटावा में पत्नी की बेवफाई से आहत युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में उसने पत्नी और ससुराल वालों को जिम्मेदार ठहराया। पुलिस ने मोबाइल और नोट कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

UP Suicide: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के चौबिया क्षेत्र में एक 23 वर्षीय युवक ने पत्नी की बेवफाई से आहत होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।मृतक ने सुसाइड नोट में पत्नी और ससुराल पक्ष को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया।पुलिस को युवक की जेब से चार पेज का सुसाइड नोट और मोबाइल फोन मिला है।सुसाइड नोट में लिखा कि पत्नी का उसके रिश्ते के मामा से अवैध संबंध था। हालांकि, अब पुलिस ने सुसाइड नोट और मोबाइल को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
कैसे हुआ यह दर्दनाक हादसा? जानिए पूरा मामला
इटावा के चौबिया क्षेत्र के गांव ऊनवा संतोषपुर में रहने वाले अमित कुमार (23 वर्ष) ने गुरुवार को अपने घर की दूसरी मंजिल पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।युवक की शादी डेढ़ साल पहले रिंकी नाम की लड़की से हुई थी।चार महीने का एक बेटा भी था।पत्नी मायके गई हुई थी और घर में कोई मौजूद नहीं था।
घरवालों को ऐसे लगी घटना की जानकारी
अमित की मां घर से बाहर थी और जब लौटी तो बेटे को आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।ऊपर जाकर देखा तो बेटे का शव पंखे से लटका हुआ था।मां के चीखने पर पड़ोसियों की भीड़ इकट्ठा हो गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम ने कई अहम साक्ष्य एकत्र किए। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
सुसाइड नोट में पत्नी और ससुरालवालों को ठहराया जिम्मेदार
पुलिस को अमित कुमार की जेब से चार पेज का सुसाइड नोट मिला।उसमें लिखा था कि पत्नी का ननिहाल के मामा से अवैध संबंध था।जब अमित ने इस पर आपत्ति जताई, तो पत्नी झगड़ा करने लगती थी।सास, साला और साली पत्नी को उकसाते थे और भड़काते थे।उसने पुलिस से अपनी पत्नी और ससुरालवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। युवक ने मोबाइल का पासवर्ड भी सुसाइड नोट में लिखा ताकि पुलिस सबूत देख सके।
क्या लिखा था सुसाइड नोट में?
मृतक ने सुसाइड नोट में लिखा कि मेरी पत्नी के रिश्ते के मामा से अवैध संबंध थे। वह अक्सर फोन पर बात करती थी। जब मैंने मना किया, तो झगड़ा करने लगती थी।मुझे हर दिन मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ती थी।मेरी सास, साला और साली मेरी पत्नी को और भड़काते थे।उन्होंने मुझे इस कदर प्रताड़ित किया कि मैं अब जी नहीं सकता। मैं थानाध्यक्ष चौबिया से निवेदन करता हूं कि मेरी पत्नी, सास, साला और साली को किसी भी हाल में न छोड़ा जाए। सभी सबूत मेरे मोबाइल में मौजूद हैं।
अपने परिवार से की आखिरी अपील
मृतक ने सुसाइड नोट में अपने परिवार से की आखिरी अपील करते हुए लिखा किमम्मी-पापा, भाई-भाभी, आप लोग मेरे लिए मत रोना। अगर आप रोएंगे, तो मेरी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी।अमित ने लिखा कि उसकी मौत के बाद उसकी याद में एक स्मारक बनाया जाए।