Bihar News - नवादा में नहीं थम रहा चोरों का आतंक, गृहस्वामी को बंधक बनाकर लाखों के सामान पर किया हाथ साफ

Bihar News - नवादा के कौआकोल थाना क्षेत्र के खड़सारी पंचायत में चोरों ने शनिवार की देर रात्रि गृहस्वामी व उनके परिवार को बंधक बनाकर लाखों रुपये नकदी,आभूषण समेत बेशकीमती कपड़ा की चोरी कर ली। घटना के बाद गृहस्वामी ने रविवार को पुलिस को सूचना देकर एव

चोरों का आतंक

Bihar News -   नवादा के कौआकोल में इन दिनों लगातार चोरी एवं छिनतई समेत आपराधिक घटनाओं में इजाफा देखने को मिल रहा है। ताजा मामला थाना क्षेत्र के खड़सारी पंचायत के कदहर गांव का है। जहां चोरों ने शनिवार की देर रात्रि गृहस्वामी व उनके परिवार को बंधक बनाकर लाखों रुपये नकदी,आभूषण समेत बेशकीमती कपड़ा की चोरी कर ली। घटना के बाद गृहस्वामी ने  रविवार को पुलिस को सूचना देकर एवं कौआकोल थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग है।

 थाना में दिए गए आवेदन में पीड़ित गृहस्वामी कदहर गांव निवासी सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार-रविवार की देर रात्रि अज्ञात चोरों ने मेरे घर से सटे दीवाल से घुसकर सुप्तावस्था में पुत्र और पत्नी के कमरा को बाहर से कुंडी बन्द कर एवं रस्सी से बांधकर आराम से घर में रखे लगभग अस्सी हजार रुपये नकदी,सोने का चैन,हार समेत अन्य सोना-चांदी के जेवरात एवं  बेशकीमती साड़ी आदि की चोरी कर आराम से चलते बनें। 

घटना को लेकर इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है। बता दें कि इसके पूर्व हाल ही में थाना क्षेत्र के बरौन गांव में 26 अक्टूबर को ललन सिंह एवं अभय सिंह के घर में जबकि 16 अक्टूबर को जोगाचक गांव में होमियोपैथी चिकित्सक डॉ० दिवाकर कुमार के घर में घुसकर अज्ञात चोरों ने लाखों की जेवरात,नकदी आदि की चोरी कर लिया। बावजूद अब तक हुए चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करने में पुलिस के असफल रहने से चोरों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है एवं लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास उठता जा रहा है।

नवादा से अमन की रिपोर्ट

Editor's Picks