Crime in Bihar: सुबहे सुबह मुजफ्फरपुर में हत्या से हड़कंप, कुख्यात अपराधी गोलू ठाकुर का है रसोइया
बाइक सवार अपराधियों ने जितेंद्र नामक व्यक्ति पर गोली बरसा दी. जिसके बाद गोली लगने से मौके पर ही जितेंद्र साह की मौत हो गई. वही सुबह सुबह हुई इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया.
Crime in Bihar:मुजफ्फरपुर में सुबह सुबह कुख्यात अपराधकर्मी गोलू ठाकुर के रसोइया की बाइक सवार अपराधियो ने गोली मारकर कर दी है .हत्या जिसके बाद इलाके में मचा है हड़कंप मामले की सुचना प्राप्त होते ही पुलिस मौक़े पर पहुंच मामले की जांच में जुटी हुई है.
बता दें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के कांटी के पानापुर करियात थाना क्षेत्र के गोदाई फुलकाहा टोले विश्वनाथपुर का है जहा की जितेंद्र साह इसी गांव के रहने वाला कुख्यात अपराध कमी गोलू ठाकुर के यहां काफी दिनों से रह कर खाना बनाने का काम करता था और आज सुबह वह अपने गोलू ठाकुर के घर से पास के ही पुड़िया दुकान पर पुड़िया लेने निकला था.
तभी बाइक सवार अपराधियों ने उस पर गोली बरसा दी जिसके बाद गोली लगने से मौके पर ही जितेंद्र साह की मौत हो गई वही सुबह सुबह हुई इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया वही अब इस हत्याकांड को लेकर कई तरह की चर्चा लोगो के बीच हो रही है तो कोई वर्चस्व की बात कह रहा है हालाकी पुरा मामला पुलिस के बयान के बाद ही सामने आ पायेगा लेकिन सुबह सुबह हुई इस घटना के बाद लोगों के बीच कही ना कही दहशत व्याप्त है.
वहीं पूरे मामले को लेकर एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि सुबह सुबह बाइक सवार अपराधियो द्वारा एक युवक की गोली मारकर हत्या कर देने की बात सामने आई है पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है
रिपोर्टर-मणि भूषण शर्मा