Bihar News- कटिहार में चोरों ने मचाया तांडव, घर का ताला तोड़कर नगद और जेवरात पर किया हाथ साफ़

Bihar News-कटिहार नगर थाना क्षेत्र के दो नंबर कॉलोनी में चोरी की भीषण वारदात को अंजाम दिया गया है। चोरो ने नगद, महंगे जेवरात समेत कपड़ा तक कुछ भी नहीं छोड़ा।

 रिया चक्रवर्ती  के घर में चोरी
रिया चक्रवर्ती के घर में चोरी - फोटो : श्याम

Bihar News - कटिहार नगर थाना क्षेत्र के दो नंबर कॉलोनी में चोरी की भीषण वारदात को अंजाम दिया गया है। चोरो ने नगद, महंगे जेवरात  समेत कपड़ा तक कुछ भी नहीं छोड़ा। इस मामले को लेकर गृह स्वामी विश्वजीत चक्रवर्ती  की पत्नी  रिया चक्रवर्ती  ने बताया कि वह बगल के कमरे में अपने पति के साथ सो रही थी। 

इसी दौरान चोर पीछे के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसे और घर की आलमारी के लॉकर को तोड़कर सोनी की चेन, मंगलसूत्र, दो अंगूठी और एक जोड़ी कान के झुमके के साथ लगभग बीस हज़ार रुपये लेकर चंपत हो गए। रिया चक्रवर्ती ने बताया कि उन लोगो को कुछ भी पता नहीं चला  है। फिलहाल इस घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर तफ्तीश में जुट गई है।

कटिहार से श्याम की रिपोर्ट 

Editor's Picks