Bihar News: स्मैक का सेंटर प्वाइंट बना कटिहार का यह इलाका, लग्जरी कार से स्मैक के साथ तीन तस्कर धराए
नशे के सौदागर समाज और प्रशासन के नजर में धूल झोंकने के लिए तरह तरह का हथकंडा अपनाते रहते हैं ताकि आसानी से वह तस्करी को अंजाम दे सके. लेकिन पुलिस ने इस बार नशे के सौदागरों पर नकेल कसने में सफलता पाई है.
Bihar Crime: कटिहार कुर्सेला पुलिस ने लग्जरी कार से नशीले मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी कर रहे तीन युवक को विशेष छापेमारी अभियान चलाकर गिरफ्तार किया है ,एक लग्जरी कार और तीन मोबाइल को भी जप्त किया है।
कुरसेला पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लग्जरी कार से नशीले पदार्थ स्मैक की खेप ले जाई जा रही है। जिसके बाद कुर्सेला थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार ने एस एच 77 सड़क पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया । वहीं पुलिस की सघन चेकिंग देख स्मैक तस्करों ने भागने की कोशिश कि जिसे थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार ने खदेड़ कर तीन तस्कर को गिरफ्तार किया।
थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार ने बताया कि
कुर्सेला थाना अन्तर्गत संध्या गस्ती में गुप्त सूचना के आधार पर एस एच 77 सड़क बल्थी महेशपुर के समीप से एक चार चक्का वाहन में सवार तीन व्यक्ति मानस कुमार , किशन महतो और गुणसागर कुमार , सभी जिला भागलपुर का रहने वाला है जिसके पास से 7.94 ग्राम स्मैक व तीन मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया।
बताते चलें कि कुर्सेला पुलिस नशे के कारोबारियों व नशेड़ियों के विरुद्ध निरंतर छापेमारी व विशेष अभियान चलाते आ रही है।
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह