BIHAR NEWS : मुजफ्फरपुर में पुलिस ने मोबाइल चोरी करनेवाले 2 बदमाशों को किया गिरफ्तार, चोरी के दो दर्जन से अधिक मोबाइल किया बरामद
BIHAR NEWS : मुजफ्फरपुर पुलिस ने चोरी के 28 मोबाइल को बरामद किया है. वहीँ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की इस करवाई से चोरों में हडकंप मच गया है...पढ़िए आगे
MUZAFFARPUR : जिले में भीड़ भाड़ वाले जगहों पर मोबाइल चोरी की वारदात को अंज़ाम देने वाले 2 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीँ पुलिस ने चोरी के 28 मोबाइल भी बरामद किया है। बता दें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र का है। जहां एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि सरैया थाना क्षेत्र के सादिकपुर का रहने वाला सूरज तिवारी चोरी के मोबाइल का खरीद बिक्री करता है।
सूचना प्राप्त होते ही कार्रवाई का निर्देश सरैया थाना प्रभारी को दिया गया। जिसके बाद सूरज तिवारी के घर पर पुलिस ने छापेमारी की। जहां से चोरी कि 28 मोबाइल के साथ सूरज तिवारी को गिरफ्तार किया गया। वही गिरफ्तार सूरज तिवारी से पूछताछ की गई तो इस पूरे घटनाक्रम में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अपने एक सहयोगी का नाम बताया जो नाबालिग है।
पुलिस ने सूरज तिवारी के निशानदेही पर उस नाबालिग को भी गिरफ्तार कर लिया। मामले की जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सरैया थाना की पुलिस ने चोरी के 28 मोबाइल के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। वही गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। पूछताछ के बाद दोनो आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट