Bihar News: छोटे भाई ने किया प्रेम विवाह, बड़े को मिली सजा,गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
छोटे भाई ने एक युवती से प्रेम विवाह कर लिया था, युवती के घरवालों ने धमकी थी.पुलिस को सूचित भी किया गया था लेकिन पुलिस के कान पर जू तक नहीं रेंगा, इसी बीच छोटे भाई के प्रेम विवाह की कीमत उसके बड़े भाई को चुकानी पड़ी
Bihar News: नवादा से बड़ी खबर सामने निकलकर आ रही है जहां एक युवक की गोली मारकर हत्या के बाद इलाका में सनसनी फैल गई है। गोली की आवाज ने गांव के लोगों की नींद उड़ा दी है। मामला गुरुवार का है जहां नवादा जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के बौरी गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हत्या के बाद मामला की जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है। मृ
तक युवक की पहचान 24 वर्षीय रोशन कुमार के रूप में की गई है। बाजार से घर लौट रहा था इसी दौरान तीन बदमाशों ने गोली मारी है। जहां घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई है। वहीं मृतक के भाई राहुल कुमार ने आरोप लगाया है कि 5 महीना पूर्व हम प्रेम विवाह किए थे। तब से लड़की के परिवार के लोग नाराज थे और उसके भाई ने जान मारने की धमकी भी दिया था। इस मामला की जानकारी काशीचक के थाना में दिए थे। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। गुरुवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
मामला की जानकारी मिलते ही पकरीबरावां डीएसपी महेश चौधरी ने कहा कि सूचना प्राप्त होते ही काशीचक थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामला की जांच शुरू की। जहां यह जानकारी हुआ है कि अपने गांव मार्ग बाजार करके लौट रहे थे तभी बीच रास्ते में गांव की माधव कुमार हुआ दो अन्य लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी हैं। घटना के बाद फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। गोली मारने वाले आरोपित की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है। बहुत जल्द घटना के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रिपोर्ट- अमन कुमार