Bihar STF : 50 लाख रंगदारी मांगने वाले को बिहार एसटीएफ ने 50 घंटे के भीतर दबोचा, गिरफ्त में आए कुख्यात शंकर यादव गिरोह के सात बदमाश

राईस मिल मालिक से मोबाईल द्वारा पच्चास लाख रूपये की रंगदारी की मांग करने वाले कुख्यात बदमाश शंकर यादव गिरोह के सात सदस्यों को बिहार एसटीएफ ने धमकी के 50 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई कटिहार जिले में हुई है.

Bihar STF
Bihar STF- फोटो : news4nation

Bihar News : बिहार एसटीएफ ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए कटिहार जिला के शंकर यादव गिरोह के सक्रिय सदस्य संतोष चौधरी उर्फ टार्जन एवं उसके अन्य छः सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी. सलमारी (कटिहार) थाना कांड सं० 102/24 दिनांक 19.12.2024 धारा 308 (5)/111 (1) बी०एन०एस० में   छापामारी कर गिरफ्तार किया गया।


उल्लेखनीय है कि19 दिसम्बर को शंकर यादव गिरोह के द्वारा सलमारी (कटिहार) थाना क्षेत्र के राईस मिल मालिक से मोबाईल द्वारा पच्चास लाख रूपये की रंगदारी की मांग की गई थी, एवं नही देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। एस०टी०एफ० की विशेष टीम एवं कटिहार जिला पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त अपराधियों की गिरफ्तारी की गई।


गिरफ्तार अपराधी संतोष चौधरी उर्फ टार्जन के विरूद्ध कटिहार एवं मुंगेर जिला के विभिन्न थानों में लूट, हत्या, रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट सहित कई कांड दर्ज हैं। गिरफ्तार अपराधी सोनेलाल चौधरी के विरूद्ध कटिहार जिला के सलमारी थाना में हत्या, रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट सहित कई कांड दर्ज हैं।


पुलिस ने बताया कि बिहार एस०टी०एफ० की विशेष एवं कटिहार जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कटिहार जिला का कुख्यात वांछित अपराधी शंकर यादव गिरोह के सक्रिय सदस्य संतोष चौधरी उर्फ टार्जन पे० जितेंद्र चौधरी सा० पोस्टआफिस टोला बरियारपुर थाना बरियारपुर जिला मुंगेर, चुनना कुमार पे० स्वर्गीय जगत मंडल सा० पोस्टआफिस टोला बरियारपुर थाना बरियारपुर जिला मुंगेर, दिलखुश कुमार पे० चंद्रदेव प्रसाद यादव सा० श्रीनगर छारापट्टी थाना साहेबपुर कमाल जिला बेगूसराय, राहुल कुमार पे० वीरेंद्र सिंह सा० लड़कनीय टोला थाना नगर जिला कटिहार, मुकेश कुमार सिंह पे० प्रदीप कुमार सिंह सा० सलमारी छगड़िया टोला थाना सलमारी जिला कटिहार, सोने लाल सहनी पे० बुद्धन सहनी सा० सलमारी काली मंदिर के पास थाना सलमारी जिला कटिहार एवं गुडू कुमार सिंह पे० जयप्रकाश सिंह सा० पिंडालह थाना सलमारी जिला कटिहार को गिरफ्तार किया. 


Editor's Picks