Bihar STF : बिहार एसटीएफ ने आभूषण दुकान लूट की घटना को किया विफल, तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार
बिहार एफटीएफ ने समय रहते एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लूट की बड़ी घटना को अंजाम देने की फ़िराक में जुटे तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी गया जिले में हुई.
Bihar STF : बिहार एसटीएफ की विशेष टीम एवं गया जिला पुलिस के सहयोग से गया जिला में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. अपराधियों द्वारा गया जिला के इमामगंज थानान्तर्गत रानीगंज के प्रेम ज्वेलर्स को लूटने की योजना बनायी थी, जिसे त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया तथा उक्त घटित होने वाली घटना को विफल किया गया.
गिरफ्त में आए अपराधियों की पहचान अपराधकर्मी 1. मिपुंजय कुमार सिंह उर्फ सन्नी सिंह पे० अनिरूद्ध सिंह सा० बांसडीह गुड़गैया थाना देव जिला औरंगाबाद, अजय सिंह उर्फ सोनू पे० भरत प्रसाद सिंह सा० बिंधवारा थाना कासिम बाजार जिला मुंगेर वर्तमान पता डेल्हा इस्कान मंदिर गया एवं प्रकाश कुमार पे० स्व० कन्हाई प्रसाद सा० दुल्हिनगंज थाना कोतवाली जिला गया के रूप में हुई है. इन्हें गया के इमामगंज थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया।
इस संदर्भ में इमामगंज थाना कांड संख्या 06/25 दिनांक 08.01.2025 धारा 310 (4)/310(5)/317 (2) बी.एन.एस. दर्ज किया गया है। अपराधी मिपुंजय कुमार सिंह उर्फ सन्नी सिंह के विरूद्ध रोहतास, कैमूर एवं गया जिला के विभिन्न थानों में डकैती एवं आर्म्स एक्ट सहित कई कांड दर्ज है।
अपराधी अजय सिंह उर्फ सोनू के विरूद्ध गया, मुजफ्फरपुर एवं मुंगेर जिला के विभिन्न थानों में लूट एवं डकैती सहित कई कांड दर्ज है। अपराधी प्रकाश कुमार के विरूद्ध गया जिला के विभिन्न थानों में डकैती सहित कई कांड दर्ज है।