Bihar News: पटना में तीन दिनों से लापता बच्चे का पोखर में मिला शव, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका
Bihar News: राजधानी पटना में तीन दिनों से लापता बच्चे का पोखर में शव मिलने से हड़कंप मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
Bihar News: पटना के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के सिगरियावां गांव में अपने नानी के घर आए एक तीन साल का बच्चा गुरुवार की शाम को खेलने के क्रम में लापता हो गया था। इसको लेकर डीएसपी 2 पंकज कुमार के निर्देश पर शाहजहांपुर थाने की पुलिस कार्रवाई करने में जुटे थे। लगातार तीन दिनों से लापता हुए बच्चे की तालाश जारी थी। बाबजूद शनिवार की शाम तक लापता तीन वर्षीय बालक नही मिल पाया था।
इस मामले में नया मोड़ तब आया जब गांव के गढ़िया कोना के पोखर में लापता बच्चे के शव को बरामद किया गया। बच्चे के नाना का नाम सरोज यादव है जबकि बच्चे की माता प्रियंका कुमारी एवं बच्चे के पिता का नाम नीरज कुमार है। महीनों पहले से प्रियंका डिलिवरी को लेकर आपने मायके सिगरियावां आई थी। बच्चे का नाम ऋषभ कुमार है। इस घटनाक्रम को लेकर पुलिस की ओर से डॉग स्क्वायड भी बुलाया गया था। खोजबीन लगातार जारी थी।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक इस घटना पर पैनी नजर बनाकर रखे थे। जबकि शनिवार को गांव की एक विधवा महिला पर बच्चों को गायब कर देने का आरोप लगाया गया था। महिला उस समय गांव छोड़कर चली गई थी। इसके बाद महिला खुसरूपुर थाना में इसी घटनाक्रम में सरेंडर कर चुकी है। मामले में महिला से इस संबंध में जानकारी हासिल किया जा रहा है। बच्चे की बॉडी मिलने से सिगरियावां गांव में हजारों की भीड़ इकट्ठी हो गई।
मौके पर एसएसपी 2 पंकज कुमार ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने पहुंचकर छान बीन किया एवं एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। तहकीकात जारी है। इस बीच घटना की सूचना पाकर स्थानीय विधायक अनिरुद्ध यादव भी घटना स्थल पर पहुंच कर मामले में संज्ञान लिया एवम पीड़ित से मिलकर सांत्वना दिया है।
मृत बालक ऋषभ फतुहा थाना क्षेत्र के शिवचक गांव का रहने बाला था। घटना से आहत परिवार वालों के बीच कोहराम मचा हुआ है। सभी के मन बस एक प्रश्न कौंध रही है कि आखिर बच्चा के अचानक लापता होना और फिर पास के पोखर में उसकी बॉडी को मिलना महज एक घटना है या फिर नाना का घर गांव में किसी से अदावत थी जिसके बली बेदी पर अबोध बालक को चढ़ा दिया है। खैर यह मामला पुलिस तहकीकात की है। फिलहाल पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। प्रियंका और नीरज का यह इकलौता संतान था। इस घटनाक्रम से माता पिता नाना नानी और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
एक तरफ परिवार और ग्रामीण इसे हत्या कांड मान रहे है तो दूसरी ओर पुलिस के वरीय अधिकारी की ओर से इस बाबत कोई खुलासा नहीं किया गया है। जबकि इस घटना को लेकर शाहजहॉपुर थाना में कांड को दर्ज कर लिया गया है। 12 तारीख के साम 3 बजे से गायब हुए इस बच्चे की बॉडी पास के पोखर से मिलना संदिग्ध परिस्थिति पैदा कर रही है। मामले में संघनन तहकीकात जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस घटनाक्रम से सच का परदा उठेगी।वहीं इस मामले में ग्रामीण एसपी विश्वजीत दयाल ने बताया कि मामले में सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सकता है। अनुसंधान जारी है।
पटना से रजनिश की रिपोर्ट