Brij Bihari Murder Case : भूमिहार वर्सेज भूमिहार की जंग में बृज बिहारी बने विधायक... मुजफ्फरपुर में तड़तडाते AK47 से ढेर हुए छोटन शुक्ला

1980 के दशक में ही मुजफ्फरपुर में भूमिहार वर्सेज भूमिहार की जंग शुरू हो गई थी। एक तरफ पुराने मुंगेर और बेगूसराय, मोकामा अंचल से आए भूमिहारों का समूह था। दूसरी तरफ तिरहुत अंचल के भूमिहार थे.

Brij Bihari murder case

22 फरवरी 1998 को मोतिहारी वाले देवेंद्र दुबे की हत्या होने के बाद मंटू तिवारी ने ऐलान किया कि खून का बदला खून से लिया जाएगा. इधर मुजफ्फरपुर में बृज बिहारी प्रसाद के भी होश उड़ गए क्योंकि बीरेंद्र दुबे की हत्या के पीछे उनका नाम आया था. दरअसल, 1980 के दशक में ही मुजफ्फरपुर में भूमिहार वर्सेज भूमिहार की जंग शुरू हो गई थी। एक तरफ पुराने मुंगेर और बेगूसराय, मोकामा अंचल से आए भूमिहारों का समूह था। वीरेंद्र सिंह, अशोक सम्राट से लेकर मिनी नरेश तक सभी इसी अंचल से आए दबंग थे। दूसरी तरफ तिरहुत अंचल के भूमिहार थे, जिसका प्रतिनिधित्व रघुनाथ पांडे, छोटल शुक्ला, भुटकुन शुक्ला जैसे दबंग कर रहे थे। भूमिहारों की इस आपसी लड़ाई का सबसे बड़ा फायदा उठाया बृजबिहारी प्रसाद ने। बृजबिहारी भी कैंपस की ही पैदाइश थे, लेकिन यह कैंपस लंगट सिंह कॉलज और बिहार यूनिवर्सिटी का कैंपस नहीं था। वह कैंपस था मुजफ्फरपुर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी यानी एमआईटी का।  


एमआईटी कैंपस से निकलकर बृजबिहारी ने पूरे बैरिया क्षेत्र में बेहद कम समय में अपनी दबंगई कायम कर ली थी। भूमिहारों की आपसी लड़ाई का सबसे अधिक फायदा बृज बिहारी प्रसाद ने ही उठाया। वह दलितों, पिछड़ों और बनियों का सबसे बड़ा मसीहा बन कर उभरा। तमाम पिछड़ी जातियों को उसने संगठित कर अपना साम्राज्य खड़ा कर लिया। यहां तक कि 1990 के विधानसभा चुनाव में बृज बिहारी ने आदापुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव भी जीत लिया और लालू यादव के खास हो गए. इस बीच मुजफ्फरपुर में छोटन शुक्ला और बृज बिहारी के बीच आपसी लड़ाई का पहला बड़ा मामला तब सामने आया जब टाउन थाना के नजदीक छोटन शुक्ला पर हमला हुआ। गोलीबारी में वो बच गए, पर चंद दिनों बाद ही बृजबिहारी पर हमला हो गया। बृजबिहारी भी हमले में बच गए, लेकिन उनका बॉडिगार्ड पवन मारा गया। 

शुक्ला ब्रदर्श के ऊपर एलपी शाही और हेमंत शाही का हाथ था। वही एलपी शाही जो 1988 में राजीव गांधी के मंत्रिमंडल में केंद्रीय शिक्षा एवं संस्कृति मंत्री रहे जबकि हेमंत शाही वैशाली से विधायक थे। वहीं छोटन शुक्ला और बृजबिहारी भी अब राजनीति की तरफ पैरा बढा चुके थे। बृजबिहारी पर लालू का हाथ था। इसी बीच एक बड़ी वारदात ने बिहार की राजनीति में भूचाल ला दिया। 


इस बीच एक बड़ी घटना ने पूरे तिरहुत को हिलाकर रख दिया. वैशाली जिले के गोरौल प्रखंड में एक टेंडर विवाद में गांव के ही पिछड़ी जाति के दबंगों ने एमएलए हेमंत शाही की दिनदहाड़े हत्या कर दी। इससे पूरा मुजफ्फरपुर जल उठा। इसी बीच मुजफ्फरपुर में इंट्री हुई कोसी क्षेत्र के बाहुबली आनंद मोहन की। इन्हें साथ मिला शुक्ला ब्रदर्स का। 1980 में आनंद मोहन ने अपनी पार्टी का गठन किया था। नाम रखा था क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी। इसी पार्टी से उन्होंने लोकसभा का चुनाव लड़ा पर कभी चुनाव जीत न सके। 1990 में उन्होंने जनता दल से विधानसभा का चुनाव लड़ा और विजयी हुए। इसी दौर में वो छोटन शुक्ला के संपर्क में आए और तिरहुत क्षेत्र में अपनी पार्टी के साथ पांव जमाना चाहा। आनंद मोहन और छोटन शुक्ला की दोस्ती ने मुजफ्फरपुर के इतिहास में भूमिहार और राजपूत जातियों का मिलन हुआ। पहली बार भूमिहार और राजपूत एक साथ अपने अस्तित्व की लड़ाई में साथ आए। 


उधर, एमएलए हेमंत शाही की हत्या के बाद खाली हुई सीट पर दोबारा चुनाव हुए। खुले तौर पर लड़ाई भूमिहार और यादवों की थी। छोटन शुक्ला, आनंद मोहन की जोड़ी ने हेमंत शाही की पत्नी वीणा शाही को भारी मतों से चुनाव जितवाया। जनता दल से अलग होकर 1993 में आनंद मोहन ने बिहार पीपुल्स पार्टी की स्थापना की। साल 1994 में आनंद मोहन ने वैशाली लोकसभा सीट के उपचुनाव में इसी पार्टी के बैनर तले अपनी पत्नी लवली आनंद को खड़ा किया। छोटन शुक्ला का इस क्षेत्र में पूरा दबदबा था। लवली आनंद को खुलकर समर्थन मिला। वो चुनाव जीत गई। दरअसल छोटन शुक्ला आनंद मोहन के जरिए राजनीति में आने की पूरी तैयारी कर चुके थे। भूमिहार और राजपूत जातियों के गठबंधन ने बिहार में सियासी भूचाल ला दिया था। सबसे अधिक परेशान लालू प्रसाद यादव थे। क्योंकि तिरहूत क्षेत्र में उन्हें अपनी स्थिति कमजोर लगने लगी थी और सामने1995 का बिहार विधानसभा था। ऐसे भी लालू यादव पर तब तक ‘भूराबाल’ साफ़ करो कहने का आरोप लग चुका था. तो भूमिहार और राजपूतों की दोस्ती से लालू का चिंतित होना लाजमी था. 


इस बीच 1994 में दो बड़ी घटना हुई। अशोक सम्राट भी राजनीति में कदम रखना चाहता था लेकिन 1994 में उसका एनकाउंटर हो गया। बिहार विधानसभा के चुनाव नजदीक थे। भूमिहार और राजपूत एकता ने लालू यादव की नींद उड़ा रखी थी। सबसे अधिक परेशान बृजबिहारी प्रसाद थे।  मुजफ्फरपुर की राजनीति भूमिहार बनाम बनिया की होती है। 1985 से 1995 तक रघुनाथ पांडे ने इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। जबकि 1995 से 2010 तक विजेंद्र चौधरी विधायक रहे। विजेंद चौधरी ने बृजबिहारी के दम पर ही चुनाव जीता था। छोटन शुक्ला भी अब राजनीति में आने को तैयार थे। 


छोटन शुक्ला केसरिया से विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में थे 4 दिसम्बर 1994 को जब छोटन  शुक्ला अपने साथियों के साथ अपने विधानसभा क्षेत्र से चुनावी बैठक और प्रचार कर लौट रहे थे तो   मुजफ्फरपुर के ‘बृजबिहारी गली’ में चारों तरफ से घेरकर उनपर एके 47 की बौछार कर दी गई। छोटन शुक्ला के साथ उनके बॉडिगार्ड भी मारे गए। सीधा आरोप बृजबिहारी पर लगा। बताते हैं कि छोटन शुक्ला की हत्या के बाद शहर के एक छोर पर कई घरों में चूल्हा नहीं जला, जबकि बृजबिहारी के क्षेत्र में पटाखों की गूंज सुनाई दी। जश्न हुआ। और भाई की हत्या के भुटकुन शुक्ला ने ऐलान किया – खून का बदला खून से लेंगे. 

इधर 5 दिसम्बर 1994 छोटन शुक्ला की हत्या के बाद वह हुआ जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी। छोटन शुक्ला की शवयात्रा निकाली गई। एनएच-24 होकर उनकी शवयात्रा उनके पैतृक गांव की ओर प्रस्थान कर रही थी। कहते हैं करीब 20 हजार की संख्या में छोटन शुक्ला के समर्थक इस शवयात्रा में शामिल थे। इसी बीच गोपालगंज के जिलाधिकारी DM जी. कृष्णैया की गाड़ी वहां से गुजर रही थी।  साइड लेने के लिए ड्राइवर ने हॉर्न बजाया। आक्रोशित भीड़ और उग्र हो गई। किसी ने यह नहीं देखा कि कार में कौन बैठा है। बत्ती लगी गाड़ी देखते ही भीड़ ने हमला कर दिया। देखते-देखते चंद मिनट में गोपालगंज के जिलाधिकारी की भीड़ ने हत्या कर दी। उन्हें बेहद करीब से गोली मारी गई थी। बिहार में मॉब लिंचिंग की यह सबसे बड़ी घटना थी। पूरे बिहार में तहलका मच गया। इस हत्याकांड की गूंज दिल्ली तक पहुंच गई। स्पेशल टीम ने बिहार में कैंप किया। पूरे देश में अंडरवल्र्ड डॉन छोटन शुक्ला और जिलाधिकारी जी कृष्णैया की हत्या गूंजने लगी। जिलाधिकारी हत्या के मुख्य आरोपी भुटकुन शुक्ला, आनंद मोहन, लवली आनंद, मुन्ना शुक्ला को बनाया गया।  

इधर भुटकुन शुक्ला के सिर पर खून का बदला खून से लेने का भूत सवार हो गया, उधर मोतिहारी वाले मंटू तिवारी भी मामा देवेंद्र दुबे की हत्या का बदला खून के बदले खून से लेने को तैयार था ... और भुटकुन शुक्ला- मंटू तिवारी के साझा दुश्मन बन गए थे बृज बिहारी ...


अगले पार्ट में पढिए कैसे भुटकुन शुक्ला ने लिया बृज बिहारी से बदला 




Editor's Picks