Crime In Purniya: पूर्णिया में तीर, धनुष,भाला,हसुआ,तलवार,लाठी दबिया से हमला, जमीनी विवाद में छह घायल, दो को लगी तीर

जमीनी विवाद ने एक बार फिर हिंसक रूप ले लिया है। इस विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लगभग आधा दर्जन लोगों पर हमला कर दिया, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

bihar News
जमीनी विवाद में छह घायल- फोटो : Reporter

Crime In Purniya:  पूर्णिया नगर थाना क्षेत्र के हसैली खुट्टी गांव में जमीन विवाद ने खूनी रूप ले लिया है। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लगभग आधा दर्जन लोगों पर तीर, भाला, हसुआ, तलवार और लाठी से हमला कर दिया। इस घटना में एक युवती और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें तत्काल जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। युवती को सीने में और युवक को जांघ में तीर लगा है।

पीड़ित मोहम्मद फरजान और बानू खातून ने बताया कि इस जमीन को लेकर 2012 से ही विवाद चल रहा है। उनके पास 2024-25 का राजस्व रसीद भी है, जो उनकी जमीन पर मालिकाना हक साबित करता है। लेकिन विरोधी पक्ष के मो. खैरुल, अहिरुल और लगभग तीस-चालीस अन्य लोगों ने मिलकर इस हमले को अंजाम दिया। हमलावरों ने परिवार के छह सदस्यों को बुरी तरह पीटा।

घायलों में यासमीन खातून, आफाक आलम, अब्दुल हन्नान, मलिका खातून और रबिया खातून शामिल हैं। सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है।



Editor's Picks