Crime News: शौहर के इलाज में देवर के इश्क में बीमार हुई भाभी, गंदा काम करने के लिए कर दिया बड़ा खेल, हो जाएंगे हैरान

शौहर के इलाज के दौरान भाभी को अपने देवर से इश्क हो गया. शारीरिक संबंध भी बन गए. दोनों का एक दूसरे के बिना जीना दुभर हो गया तो दोनों ने मिलकर जघन्य कांड का अंजाम दे दिया.

भाभी का देवर से इश्क
भाभी का देवर से इश्क- फोटो : रितिक कुमार

Crime News: शौहर बीमार पड़ा तो भाभी देवर के साथ अस्पताल जाने लगी. इसी बीच सौहर के भाई को अपनी भाभी जान से प्यार हो गया. ये प्यार परवान चढ़ने लगा और दोनों एकदूसरे के लिए जान छिड़कने लगे. बीमार शौहर को छोड़कर भाभी अपने देवर के साथ रंगरेली मनाने लगी. यहां तक की दोनों मन से हीं नहीं तन से भी एक हो गए. अब बेगम को शौहर दुश्मन दिखने लगा. शौहर के मौजूदगी के कारण दोनों बेचैन रहने लगे.  बेचैनी इस कदर हुई कि देवर ने भाभी से कहा कि मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकता. भाभी को भी देवर के बिना रहना मंजूर नहीं था. दोनों ने मिलकर ऐसा षड़यंत्र रचा की सुनकर रुह कांप जाएंगे.

सीतापुर के खैराबाद थाना क्षेत्र के जम्मैयतपुर में एक सनसनीखेज हत्याकांड में एक महिला ने अपने देवर और भाई के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. मृतक कलीम की पत्नी का अपने देवर के साथ अवैध संबंध था, जिसके चलते उसने यह जघन्य अपराध किया.

पुलिस के अनुसार कलीम बीमार रहता था और उसकी पत्नी और भाई इस बात से परेशान थे. इसी बीच, पत्नी का अपने देवर के साथ प्रेम संबंध हो गया. हत्या की रात दोनों ने मिलकर कलीम पर डंडों और धारदार हथियार से हमला किया. इसके बाद उन्होंने शव को ठेले पर लादकर गांव के बाहर एक खाली प्लॉट में फेंक दिया.

पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने घर से खून से सना डंडा भी बरामद किया है. एएसपी उत्तरी  ने बताया कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही सभी पहलुओं को उजागर किया जाएगा.

Report- Ritik kumar

Editor's Picks