Muzaffarpur Crime News: मुजफ्फरपुर में बेटी ने अपनी मां को मौत के घाट उतारा! कई दिनों से घर से थी गायब
मुजफ्फरपुर में एक वृद्ध महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है. वह कई दिनों से घर से गायब थी. हत्या का आरोप मृतक महिला के बेटी पर लगाया जा रहा है.
Muzaffarpur Crime News: मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के कन्हौली राजपूत टोला में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 75 वर्षीय कृष्णा देवी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। परिजनों का आरोप है कि उनकी हत्या उनकी ही बेटी ने की है।
मृतका कृष्णा देवी कई दिनों से लापता थीं। परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट मिठनपुरा थाने में दर्ज कराई थी। आज सुबह उनका शव घर से ही बरामद हुआ।
मृतका के पोते ने आरोप लगाया है कि उसकी फूआ (मृतका की बेटी) ने अपनी मां की संपत्ति पर कब्जा जमाने के लिए कई बार उन्हें धमकाया था। उसने अदालत में संपत्ति बंटवारे का मुकदमा भी दायर किया था। पोते का मानना है कि उसकी फूआ ने ही उसकी दादी की हत्या की है।
घटना की सूचना मिलते ही मिठनपुरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। टाउन डीएसपी सीमा देवी भी घटनास्थल का मुआयना करने पहुंची हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
रिपोर्टर-मणि भूषण शर्मा